प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली को लेकर बैठक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 2, 2022



प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली को लेकर बैठक

राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने 3 को जाएंगी महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ता

'अमर तिवारी', बेमेतरा 

'हमसफर मित्र न्यूज' 







बेमेतरा। प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर बेमेतरा जिला भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली में शामिल होने का निर्णय लिया है। रायपुर में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के प्रेसवार्ता कर आह्वाहन किये प्रदेश कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में शराब बंदी, महिला स्व सहायता समूह की कर्जमाफी, रेडी टू इट के निजी करण कर ठेकेदारों को देने सहित प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार अनाचार में बेतहाशा वृद्धि एवं कानून व्यवस्था में बदहाली सहित अन्य विषयों को लेकर होने वाले प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर शनिवार को महिला मोर्चा की बैठक बेरला में हुई। जहां जानकारी दी गई कि 3 नवम्बर को जिले से हजारों महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता बिलासपुर जाएंगे। जहां प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करेंगे। 


इससे पूर्व जिले भर में इसकी जानकारी के लिए विभिन्न कार्य योजना बनाई गई। रणनीति के तहत 7 से 11 अक्टूबर तक ग्राम स्तर पर बूथ स्तर पर रसोईया, स्व सहायता समूह, बिहान, विद्या मितान रेडी टू इट सामाजिक संगठन में कार्यरत बहने राम मंडली सहित अन्य संगठन से जुड़े जनप्रतिनिधि आंगनबाड़ी मितानिन सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित करना एवं संपर्क करने सहित महतारी हुंकार रैली का पोस्टर चिपकाना, दीवार लेखन, नारे, पंपलेट बांटना, महिला ग्राम चौपाल, जुलूस निकाला एवं जन जागरण अभियान सहित 14 से 15 अक्टूबर तक तहसील स्तर पर रैली निकालना, स्थानीय स्तर पर निवासरत कांग्रेस विधायक, नेता के घर के सामने हल्ला बोल, घेराव करना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपना। 18 से 19 अक्टूबर तक जिला स्तरीय कार्यक्रम 28 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ भाजपा मुख्य संगठन को साथ में लेकर स्कूटी रैली भाजपा के साथ निकालना सहित 3 नवंबर को सोशल मीडिया में महतारी हुंकार के नारे के साथ अपनी आईडी पर बहनों को आहवान करने की तैयारी के संबंध मे कार्य योजना बनी है।


महिला मोर्चा जिला प्रभारी माया बेलचंदन ने सरकार को कोसते हुए कहा कि लाखों स्व सहायता समूह की बहनों को रेडी टू ईट का काम छीन कर अपने पसंदीदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने महिलाओं का रोजगार छिन लिया गया। महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं किया गया। विधवा पेंशन एक हजार, शराबबंदी का वादा जन घोषणा पत्र में झूठा साबित हुआ। 


जिलाध्यक्ष लक्ष्मीलता वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानूनी व्यवस्था बदहाल है। महिलाओं पर यौन अत्याचार उत्पीड़न अपहरण में वृद्धि हो रही है। शांति व समृद्धि छत्तीसगढ़ आज आपराधिक तत्वों का गढ़ बन चुका है। 


जिला महामंत्री मधु राय ने कहा कि जिले में लगातार आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर शराबबंदी से लेकर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए विभिन्न धरना प्रदर्शन आंदोलनों के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास करते हैं। महिला मोर्चा के आगामी दिनों होने वाले कार्यक्रमों में पूरी आक्रामकता के साथ बिलासपुर में जिले की महिलाएं प्रदर्शन करेगी।


इस दौरान प्रदेश मंत्री अवधेश चन्देल, पूर्व प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान, दयावन्त बांधे, अजय तिवारी, राहुल टिकरिहा, होरिलाल सिन्हा, ललिता साहू रीना साहू सजनी यादव यशवंत वर्मा बलराम पटेल कविता जैन प्रतिमा राजपूत ज्योति सुराना तारकेश्वरी सोनकर कुंती यादव पूर्णिमा राजपूत मिथिला साहू कल्याणी साहू संध्या नायक पार्वती बंजारे सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment