दुर्गा दशहरा उत्सव में शामिल होंगे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, October 3, 2022



दुर्गा दशहरा उत्सव में शामिल होंगे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे

दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे संसदीय सचिव बंजारे अनुविभागीय अधिकारी ने ली तैयारी को लेकर बैठक

बेमेतरा से 'अमर तिवारी' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नवागढ़ :-  नवागढ़ में 5 अक्टूबर को होने वाले दुर्गा दशहरा महोत्सव को लेकर अधिकारी व समिति के बैक बीच बैठक संपन्न हुई , जिसमें दशहरा महोत्सव को लेकर रूपरेखा और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुआ ।

  बैठक में अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ प्रवीण तिवारी ने आयोजन को लेकर  सार्वजनिक मां दुर्गा उत्सव समिति  जानकारी चाही जिसपर समिति के सदस्य हेमकांत यादव  ने दशहरा महोत्सव की जानकारी प्रस्तुत करते बताया कि  माना तालाब में सबसे पहले  महिषासुर वध का आयोजन किया जाता उनके बाद उसी तलाब में लंका दहन होगा भगवान राम पूरे दल बल  मुख्यातिथि के साथ में बस स्टैंड आएंगे जहाँ राम रावण युद्ध का मंचन होगा उनके बाद रावण दहन किया जाएगा । अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण तिवारी में समिति को रावण में सावधानी पूर्वक  पटाखे  लगाने और अलग से आतिशबाजी करने की बात कही जिस पर समिति ने सहमति  जताया । इनके साथ ही नगर पंचायत सीएमओ को पूरे स्टाफ के साथ  ड्यूटी को लेकर निर्देशित किया , वहीं फायर ब्रिगेड की वाहन को पूरी तैयारी के साथ बस स्टैंड में उपस्थित रहेंगे ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ स्वास्थ्य अमला को आपात स्थिति के लिए तैयारी के निर्देश किये । थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी प्रदान करते बताया की नगर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा इनके साथ हमारे 50 पुलिस मित्र वालेंटियर के रूप में तैनात रहेंगे ,वही निगरानी बदमाशों को चिह्नकित कर पतासाजी किया जा रहा है ।  सार्वजनिक मां दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रेमु साहू ने बताया कि दशहरा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे उपस्थित रहेंगे। उनकी उपस्थिति में ही पूरा महोत्सव सम्पन्न होगा ।

बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष , के के वासनिक तहसीलदार ,डी एल बर्मन ( CMO नवागढ़ ) ,एल्डरमेन अमित जैन ,बिरेन्द्र जायसवाल , आशाराम ध्रुव उपाध्यक्ष , पार्षद नैना कुर्रे ,हेमंत सोनकर ,रमेश निषाद , जाहिद बेग ,दिलीप साहू ,सूरज सिन्हा , घनश्याम साहू , लक्ष्मीचंद जैन , वीरू मसीह सहित नगर पंचायत नवागढ़ स्टॉप और दुर्गाउत्सव समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment