संसदीय सचिव श्री बंजारे ने सिद्धपीठ के दर्शन कर क्षेत्र की खुशाली की कामना
दुर्गाष्टमी पर मां महामाया के दर्शन कर नौ कन्याओं को कराया भोज।
'अमर तिवारी', बेमेतरा
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ :- प्रदेश के संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे क्षेत्र के सिद्ध शक्तिपीठ मंदिरों पर पहुच पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना किया । उन्होंने सर्वप्रथम महामाया मंदिर बुचीपुर पहुंचे और मां महामाया देवी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए कामना की । इनके साथ ही महामाया मंदिर प्रांगण में नौ कन्याओं कन्या भोज कराया । आपको बता दें कि मां महामाया मंदिर बुचीपुर जिले के प्रसिद्ध सिद्धि पीठ है ,जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और अपनी मनवांछित फल प्राप्त करते है । इसके बाद नवागढ़ स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्राप्त किया ।
संतान प्राप्ति की मनोकामना लेकर दूर-दूर से आते हैं भक्तगण
माँ महामाया धाम बुचीपुर में भक्त संतान प्राप्ति की मांग लिए दूर-दूर से आते हैं । ऐसी मान्यता है कि बुचीपुर गांव के पास ग्राम कटई में हैजा महामारी का प्रकोप आया था, जिसकी चपेट में एक असहाय वृद्धा का इकलौता पुत्र भी आ गया। प्रार्थना करने पर माता मां महामाया देवी ने उसके बेटे की जान बचाई और वृद्धा को मनोवांछित फल की प्राप्ति हुई ।
No comments:
Post a Comment