हत्‍या के आठ दिन बाद दीपक का कटा सिर गन्ने के खेत से मिला, आरोपित गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, October 3, 2022

 


हत्‍या के आठ दिन बाद दीपक का कटा सिर गन्ने के खेत से मिला, आरोपित गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



मेरठ में अगवा करके दीपक त्‍यागी की हत्‍या के बाद उसका कटा हुआ सिर गन्‍ने के खेत से मिल गया है। पुलिस ने रविवार की रात को सिर को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दीपक के हत्‍यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।


मेरठ। मेरठ के मवाना का दीपक हत्याकांड कई दिनों तक सुर्खियों में था। रविवार की देररात दीपक का कटा सिर घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर गन्ने के खेत से पुलिस ने बरामद कर लिया। सिर सीमेंट के खाली बोरे में रखा था। पुलिस के अनुसार खजुरी के शमीद की शादीशुदा बेटी से दो बार संबंध बनाने पर की गई थी दीपक की हत्या। शामिद नट को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सिर बरामद किया है।


पुलिस को सुनाई थी खरी खोटी

दीपक की 26 सितंबर को सिर काटकर हत्‍या कर दी गई थी। खजूरी निवासी धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगत जी के बेटे अमन उर्फ दीपक को दो दिनों तक अगवा रखा था और फिर उसकी हत्या कर दी थी। हत्यारोपी सिर काट कर ले गए थे। एसओजी, सर्विलांस की टीमें सिर बरामदगी के साथ हत्यारोपी तो की गिरफ्तारी के लिए खाक छान रहे थे लेकिन सफल नहीं मिल रही थी। रविवार को दीपक की रस्म पगड़ी हुई जिसमें दूरदराज से त्यागी समाज के लोग उबल पड़े थे। सड़क जाम कर पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। आखिर मध्य रात पुलिस को सफलता हाथ लगी।


यह बोले ग्रामीण

रविवार की रात को घटनास्थल से चंद कदम दूरी पर गन्ने के खेत में सीमेंट के बारे में लिपटा हुआ मिल गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर मर्चरी के लिए भेज दिया। उधर, ग्रामीण पुलिस पर सवाल उठाते हुए बड़े षड्यंत्र की तरफ इशारा कर रहे हैं। आरोप है कई दिनों तक ग्रामीण, पुलिस उक्त खेत में सिर तलाश कर रहे थे लेकिन तब कहीं नहीं दिखाई दिया। आखिर अब कहां से आ गया।


तलवार से काटा था सिर

पुलिस ने सिर बरामदगी के साथ ही हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिया। वह गांव खजूरी में शामिद नट समाज का बताया जा रहा है और उसका कहना है मृतक उसकी बेटी पर नजर रखता था। उसने तलवार से सिर काट कर हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment