शादी होते ही हो गई डिलीवरी, मम्मी बन गई दुल्हन, दूल्हा बोला- साला मैं तो बाप बन गया! - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 2, 2022

 


शादी होते ही हो गई डिलीवरी, मम्मी बन गई दुल्हन, दूल्हा बोला- साला मैं तो बाप बन गया!

'हमसफर मित्र न्यूज' 



नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश से एक अजब प्रेम की गजब मामला देखने को मिला है। यहां शादी के तीन घंटे बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई चौंक गया। दरअसल, यहां संभल के रहने वाले एक युवक और युवती के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने युवक से शादी की बात कही। लेकिन उनकी बात का युवक कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद युवती ने युवक के घर घुस गई और दरवाजा बंद कर दी।


 युवती की इस हरकत से आसपास लोगों में हड़कंप मच गया और घर के बाहर काफी भीड़ इकट्ठा हो गया। देखते ही देखते पुलिस भी पहुंच गई और प्रेमी जोड़ को थाना लेकर आ गई। पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवाकर दोनों की शादी करवा दी। शादी के कुछ ही देर बाद युवती के पेट में दर्द हुआ और आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्रेमिका ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया।


मिली जानकारी के अनुसार, मामला असमोली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, युवक युवती के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यहां तक दोनों के बीच नजदिकियां इतनी बढ़ गई कि युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। युवती ने लगातार युवक को शादी करने की बात कह रही थी। युवक युवती की बात का कोई ध्यान नहीं दे रहा था। यहां तक युवती ने ये बात अपने घर वालों को भी बता दी थी।


कल यानी शनिवार को युवती ने युवक के घर पहुंची और दरवाजा बंद कर ली। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर दोनों को थाना लेकर गए और दोनों की शादी करवा दी। जिसके बाद युवती शादी तीन घंटे बाद बच्चे को जन्म दिया। ये सुनकर पूरे गांव वाले के होश उड़ गए। अब इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

No comments:

Post a Comment