‘मार दिया है, लाश उठा लो’ : दिल्ली में सरेआम फैजान, बिलाल और आलम ने मनीष को 60 बार चाकू घोंपा, लोग देखते रहे; CCTV में पूरी वारदात कैद - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 2, 2022

 


‘मार दिया है, लाश उठा लो’ : दिल्ली में सरेआम फैजान, बिलाल और आलम ने मनीष को 60 बार चाकू घोंपा, लोग देखते रहे; CCTV में पूरी वारदात कैद

'हमसफर मित्र न्यूज' 







25 साल के मनीष की दिल्ली के सुंदर नगरी में हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन लोगों ने मनीष को 60 बार चाकू घोंपा और उसके बाद लोगों से कहा- मार दिया है, लाश उठा लो।


देश की राजधानी दिल्ली में मनीष नाम के एक हिन्दू युवक की हत्या कर दी गई है। इस हत्या का आरोप फैजान, बिलाल और आलम नाम के युवकों पर लगा है। बताया जा रहा है कि पुराने केस को वापस न लेने के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फ़ैल गया है। मामला शनिवार (1 अक्टूबर 2022) का है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना दिल्ली नार्थ ईस्ट इलाके के सुंदर नगरी की है। यहाँ 25 साल के मनीष की हत्या चाकुओं से गोद कर हुई है। मनीष पर चाकुओं के 60 वार किए गए हैं। आरोपित और मृतक एक ही क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मनीष के परिजनों के अनुसार 1 साल पहले मनीष का मोबाईल छीन कर उसकी गर्दन और पेट पर चाकुओं से हमला किया गया था। इस घटना की मनीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद कासिम और मोहसिन को गिरफ्तार किया गया था।


घटना के बाद जेल में बंद कासिम और मोहसिन मनीष और उनके घर वालों पर केस वापसी का दबाव बना रहे थे। इस दौरान मनीष के परिजनों को धमकियाँ भी दी जा रही थीं। ऐसी जानकारी है कि मनीष ने इन धमकियों की शिकायत कोर्ट में की थी। साथ ही धमकियों से डरे बिना 28 सितम्बर 2022 को आरोपितों के विरुद्ध गवाही दी थी।


गवाही देने के ठीक 3 दिन बाद कथिततौर पर इसी बात से नाराज हो कर मनीष की हत्या कर दी गई। हत्या का फुटेज CCTV में दर्ज हो गया। इस फुटेज में दिख रहे हमलावर फैज़ान, बिलाल और आलम बताए जा रहे हैं। घटना के समय आस-पास लोग भी मौजूद दिख रहे हैं जिसमें से किसी ने भी मनीष को बचाने की हिम्मत नहीं की। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपितों ने कहा, “मार दिया है, लाश उठा लो।” पुलिस का कहना है कि मनीष को पहले धमकी देने वाले अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment