झीरम घाटी में हुए शहीद योगेंद्र शर्मा के 60 वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 13, 2022



 झीरम घाटी में हुए शहीद योगेंद्र शर्मा के 60 वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 

'मनोज शुक्ला' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



रायपुर,झीरम घाटी में हुए शहीद योगेंद्र शर्मा के 60 वीं जयंती पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के सांकरा स्थित विधायक कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन,

आप को बतादें शहीद योगेंद्र शर्मा धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के पति थे शहीद योगेंद्र शर्मा   झीरम घाटी में नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हुए थे,

शहीद योगेंद्र शर्मा राजधानी के धरसीवां के ग्राम टेकारी ग्राम पंचायत के मूल निवासी थे,शहीद योगेंद्र शर्मा का जीवन शुरू से ही लोगो की मदद करना सबके सुखदुख में बढ़चढ़ कर शामिल होना उनकी दिनचर्या रहती थी छात्र जीवन से ही राजनीति में शामिल रहे, उनकी पहचान एक मिलनसार जुझारू नेता के रुप मे जाने जाते थे,

बता दें, 9 साल पहले यानी 25 मई 2013 को झीरम घाटी में 300 से अधिक माओवादियों ने कायराना हमला कर 100 से ज्यादा गोलियां दागी थी.जिसमे शहीद योगेंद्र शर्मा सहित 29 बड़े नेता अपनी शहादत दिए थे।

No comments:

Post a Comment