छत्तीसगढ़ सरपंचों का महाधरना प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ के सभी सरपंच 11 सूत्री मांगों को लेकर रायपुर के बुढा तालाब पर दे रहे है धरना - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 13, 2022



छत्तीसगढ़ सरपंचों का महाधरना प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ के सभी सरपंच 11 सूत्री मांगों को लेकर रायपुर के बुढा तालाब पर दे रहे है धरना 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



21साल के इतिहास में संभालता ऐ पहली बार है, प्रदेश के तमाम सरपंच अपनी मांगो को लेकर धरने पे बैठ रहे है सरपंचों की मांग है कि उन्हें हर महीने 20 हजार की माध्य राशि दी जाय सांसदों विधयकों की तरह उन्हें भी 10  हजार की पेंशन मिले और हर साल उन्हें वी विधायक और सांसद फंड की तरहे सरपंच को भी हर साल 10 लाख का सरपंच फंड दिया जाय जिससे वे मन के मुताबि गांव में विकाश कार्य किया जा सके ।

साथ ही नक्सली वारदातों में मारे गए सरपंचों के परिवार को 20 लाख का मुवावजा और परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है।

उसके अलावा एक और मांग है covid काल के चलते 

सभी सरपंचों के दो साल काफी खराब हुए है लिहाज़ा

उसका चुनाव पाच साल के जगहा सात साल में किआ जाय उनको दो साल का येनटेंशन सरपंचों ने चेताया है की सरकार अगर सरपंचों की मांगे नही मानती तो आगे उग्र प्रदर्शन होगा ।

और इसका कामियाजा सरकार को दोहाजर 23 की चुनाव 

में सरकार को भुगतना पड़ सकता है 


(1) नरेगा सामग्री राशि हर 03 महीने के अंदर भुगतान होना चाहिए ।

(2) नरेगा निर्माण कार्य प्राम्भ करने के लिए 40 प्रतिशत

अग्रिम राशि प्रदान किया जाना  चाहिए ।

(3)छतीसगढ़ सरपंचों का कार्यकाल को कोरोना महामारी 

के कारण सरपंचों के कार्यकाल में दो वर्षों का वृध्दि किया जाय।

(3) प्रधानमंत्री आवाश ग्रामीण योजनाअन्तर्गत आवाश की राशि को महंगाई की दर को देखते हुए 2 लाख की रुपये की बृद्धि की जाय ।

(3) धारा 40 में संसोधन तत्काल किया जाना चाहिए 

○उक्त सपुर्ण बिंदुओं में 10 दिवस के भीतर किसी भी प्रकार का निर्णय नही लिया गया और सरपंच संघ छत्तीसगढ़ को कोई लिखित पत्र नही दिया गया तो 

○10 दिवस पश्चात पश्चात पश्चात पुनः सरपंच संघ छत्तीसगढ़ राज्य व्यापी आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी

○जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी सरकार की होगी,...

No comments:

Post a Comment