अस्पताल के सामने मिला नवजात शिशु के शव विधायक ने किया पुलिस को सूचित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, June 21, 2022

 

अस्पताल के सामने मिला नवजात शिशु के शव विधायक ने किया पुलिस को सूचित

'शकुंतला शर्मा' 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर । भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध है पर आज भी लोग इस प्रकार के  अनैतिक कार्यो को अंजाम देते है श्री विधायक के देवेन्द्र कार्यलय और केंद्रीय जेल के बीच सड़क पर मेकाहारा अस्पताल के सामने आजकल में ही जन्में नवजात शिशु का शव मिला श्री विधायक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने कार्यक्रम के दौरान वापस लौट रहे थे अचानक सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पहुच कर पुलिस प्रशासन को सूचित किया नवजात की पहचान एक बालिका के रूप हुई  नवजात के चेहरे स्पष्ट नही थे और बालिका महज 2 से 3 दिनो पहले जन्मलिया होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं नवजात के शरीर से भ्रूण नली तक अलग नही हुई थी निर्दयी माता पिता नवजात को सड़क पर  बिना संकोच मरने छोड़ दिया श्री जुनेजा ने पुलिस को सूचित किया  और समक्ष रखकर पंचनामा कराया ।

No comments:

Post a Comment