अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा छत्तीसगढ़ इकाई का सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा छत्तीसगढ़ इकाई का सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रायपुर के वृंदावन हाल में सोमवार को किया गया। जिसमें बिल्हा बिलासपुर से ओमप्रकाश बंसल, श्री अग्रसेन महाविद्यालय की प्रोफेसर शालू अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन महा विनोद बंसल शामिल हूए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्पहार अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम अग्रवाल थे ,उन्होंने कहा हम समाज में सुधार के साथ सेवा का कार्य को आगे बढ़ाएं तो बेहतर काम कर सकेंगे क्योंकि हम किसी को फिजूलखर्ची सुधार की बात करेंगे कोई मानेगा नहीं कोई मानेगा यह अलग तरह की समस्या रहेगी मगर जब सेवा का संकल्प लेंगे तो हम निश्चय ही एक अच्छा प्रयास कर पाएंगे। रिटायर पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर किशोर कुमार अग्रवाल ने कहा हमें अहम छोड़कर मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए जब तक हम प्रतिष्ठा की दौड़ में रहेंगे तब तक एक उच्च का आभास हमें अन्य लोगों से अलग करता रहेगा। उपभोक्ता न्यायालय की सदस्य प्रिया अग्रवाल ने कहा कि हम बहू को बहू का ही दर्जा दे उसे बेटी ना बनाएं उसे अपने परिवार के संस्कार से आगे बढ़ाएं बेटी और बहू के जद्दोजहद में आकर उसकी मानसिकता को प्रभावित न होने दें । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एनके अग्रवाल ने का अगर मैं की जगह हम के साथ काम करने लगे तो समाज और बेहतर ढंग से काम कर सकता है । राष्ट्रीय महामंत्री लेखराज अग्रवाल ने कहा कि हम क्वालिटी की जगह क्वांटिटी पर ध्यान दें क्योंकि प्रजातंत्र में क्वांटिटी ही काम करती है जब आप क्वांटिटी में रहेंगे तो क्वालिटी भी अपने आप काम करने लगेगी । राष्ट्रीय प्रवक्ता अवधेश अग्रवाल ने कहा समाज में सम का भाव होता है यहीं से समाज को आगे बढ़ना चाहिए जिस दिन यह फर्क आ जाता है वह दिन समाज में कई प्रकार की समस्याएं भी आ जाती हैं। आर्थिक सोच में बदलाव से सामाजिकता , नई पीढ़ी को प्रभावित कर रहा है। राष्ट्रीय सलाहकार रामेश्वर दास अग्रवाल दिल्ली ने परिवार, समाज, रिस्तेदारों के साथ खड़े होने को किस्से माध्यम से रखा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद बंसल ने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा समाज के अनेक संगठन है लेकिन हमारा एकमात्र उद्देश्य है। समाज को एकजुट करना और इसके माध्यम से सेवा करना। क्योंकि सेवा का कोई विकल्प नहीं है और संगठन से हम इसे बेहतर बना सकते हैं । उन्होंने इसकेअब तक किए उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि समाज ने जिस समस्याओं को बताया इस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चिंतन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मैं स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने दिया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ नीरज अग्रवाल ने किया । समाज की चिंता भी सामने आई , गांवों में लड़कों के विवाह की समस्या, प्रीवेडिंग , विवाह में बढ़ती फिजूलखर्ची नई पीढ़ी में सामाजिक संस्कारों में होते ह्रास पर चिंता व्यक्त कर समाधान पर चर्चा हुई । गांव की लड़की , पालक अगर शहर में शादी करना चाहते है तो गांव के लिए बहू शहरों से नहीं आएगी ।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर अंबिकापुर रायगढ़ जांजगीर अकलतरा सराईपाली महासमुंद, दुर्ग , भिलाई बिलासपुर आदि के प्रतिनिधि और जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
सम्मान व शपथग्रहण
समाज सुधार के लिए सराईपाली के अग्रवाल समाज को , स्वास्थ्य क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए बसना के डॉक्टर एनके अग्रवाल को, राजनीति में समाज की तरफ से प्रतिनिधि करने वाले जगजीत अग्रवाल बसना का भी सम्मान किया गया। सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने सेवा और निष्ठा के साथ समाज के लिए काम करने का ही शपथ ली
No comments:
Post a Comment