वनभूमि पर कई पीढ़ियों से काबिज ग्रामीणों को पट्टा देने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ किसान सभा ने किया प्रदर्शन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, April 3, 2022



वनभूमि पर कई पीढ़ियों से काबिज ग्रामीणों को पट्टा देने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ किसान सभा ने किया प्रदर्शन 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोरबा। वनभूमि पर कई पीढ़ियों से काबिज ग्रामीणों को पट्टा देने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ किसान सभा ने यहां उड़ता पंचायत पर प्रदर्शन किया तथा सरपंच को वनाधिकार पट्टा के लिए आवेदन सौंपा। वनाधिकार की प्रक्रिया शीघ्र पूरी न होने पर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना देने की भी चेतावनी दी है।


छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर तथा सचिव प्रशांत झा, ने बताया कि कोरबा जिले में बड़ी संख्या में आदिवासी पीढ़ियों से वनभूमि पर काबिज होकर कृषि कार्य कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों के पास वनाधिकार पट्टा नही होने के कारण वे सरकारी कृषि योजनाओं के लाभ से बंचित है और अपनी फसल को सहकारी सोसायटी में नही बेच पाते हैं। इससे वे बाजार में बिचौलियों के हाथों औने-पौने दामों में अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर है। उड़ता पंचायत में भी वनाधिकार के 200 से ज्यादा प्रकरण हैं, लेकिन इन आदिवासी परिवारों को वनाधिकार देने की कोई पहलकदमी आज तक प्रशासन ने नहीं की है, उल्टे उन्हें काबिज वनभूमि से बेदखल करने की कोशिशें जारी हैं।


किसान सभा के नेता दीपक साहू, जय कौशिक, मान सिंह, हेम सिंह आदि के नेतृत्व में मान सिंह कंवर, मोहन, इतवार, उत्तम, उमेद, संतराम, कल्याण, अन्दीराम, तिरित राम, शिवराज सिंह, विष्णु प्रसाद, सुरेश सिंह, सुरित राम, पानु राम आदि ने उड़ता ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा वनाधिकार के ज्ञापन सौंपकर सरपंच से पावती प्राप्त की। सरपंच मीना कंवर ने ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए इस मुद्दे पर ग्राम सभा आहूत करने का आश्वासन दिया है। किसान सभा नेताओं ने प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी है।


*प्रशांत झा*
सचिव, छग किसान सभा, कोरबा
(मो) +9176940-98022

No comments:

Post a Comment