'आज का सेहत'
हार्ट अटैक से पहले दिखते हैं ये 6 संकेत, कभी न करें इग्नोर
प्रस्तुति - 'मनितोष सरकार' (संपादक)
'हमसफर मित्र न्यूज'
हार्ट (हृदय) को फिट रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि इसके अनफिट होने पर आप पूरी जिंदगी दवाइयों पर निर्भर हो सकते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि बदलती लाइफस्टाइल में अपने खान-पान से लेकर एक्सरसाइज पर भी ध्यान जरूर दें और सबसे बड़ी बात कि तनाव न लें तनाव से हमेशा मुक्त रहे क्योंकि हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण तनाव होता है. इसके अलावा बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल भी हार्ट को अनफिट बनाता है. कोलेस्ट्राल दो तरह के होते हैं, एक गुड कोलेस्ट्राल और एक बैड कोलेस्ट्राल. बैड कोलेस्ट्राल अर्थात एलडीएल बढ़ जाने से अथवा गुड कोलेस्ट्राल एचडीएल कम हो जाने से भी हृदय रोग हो जाते हैं. तो चलिए 'हमसफर मित्र न्यूज' के 'आज का सेहत' में जानते हैं कि हार्ट की सेहत में गड़बड़ी होने पर ऐसे कौन से लक्षण दिखते हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
हार्ट अटैक से पहले शरीर देता है ये 6 इशारे
1. सीने में बेचैनी होने पर बिल्कुल भी हल्के में न लें. क्योंकि सीने में दर्द या बेचैनी हार्ट की बीमारी का सबसे आम लक्षण है. छाती में दर्द, जकड़न और दबाव महसूस होना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि बिना सीने में दर्द के भी दिल का दौरा पड़ सकता है.
2. इसके अलावा थकान अपच और पेट दर्द के चलते भी हार्ट अटैक का खतरा होता है. हार्ट के बीमार होने पर आपको थकान महसूस होने लगती है. ऐसे में पेट दर्द की शिकायत भी हो सकती है.
3. इसके अलावा शरीर के बाईं तरफ दर्द होना भी हार्ट को फिट रखना का संकेत है. इस स्थिति में दर्द छाती से शुरू होता है, नीचे की तरफ दर्द बढ़ता है.
4. चक्कर आना भी हार्ट के अनफिट होने का संकेत है. वैसे तो डिहाइड्रेशन की वजह से भी चक्कर आ जाते हैं, लेकिन यह हार्ट को अनफिट रहने की भी लक्षण है.
5. गले या जबड़े में दर्द होना भी हार्ट अटैक संकेत हो सकता है. वैसे तो गले या जबड़े में दर्द दिल से संबंधित नहीं है. यह सर्दी या साइनस की वजह से होता है, लेकिन कई बार सीने में दर्द या दबाव के कारण भी दर्द गले या जबड़े तक फैलता है.
6. यदि आप बहुत जल्द थक जाते हैं तो, इसे कमजोरी समझने की भूल न करें. क्योंकि यह हार्ट अटैक का भी लक्षण हो सकता है.
(सुचना : यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. 'हमसफर मित्र न्यूज' इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
No comments:
Post a Comment