"मया के रीत" जल्द होगी रिलीज,सिनेमाघरों में आयेगी नजर
'तरुण कुमार लहरें'
'हमसफर मित्र न्यूज'
फरसगांव :- कोंडागांव और नारायणपुर जिला के अंदरुनी इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई छत्तीसगढ़ी पिक्चर फिल्म "मया के रीत" अप्रैल महीने के 11 तारीख को रिलीज़ की जा रही है जिसे दर्शकों द्वारा कोंडागांव जिले के इवोस टॉकिज और नारायणपुर के ए जी टॉकिज में देखी जा सकेगी । इस फिल्म के रिलीज के पहले आज फरसगांव नगर के रेस्ट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व फिल्म के कलाकारों द्वारा " मया के रित " फिल्म का पोस्टर लांच किया गया।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म "मया के रीत" पूरी तरह तैयार हो चुकी है और जल्द ही दर्शकों को नजदीकी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी, यह फिल्म विहंगम योग प्रोडकशन के बैनर तले कोंडागांव और नारायणपुर जिले के नवीन कलाकारों द्वारा बनाई गई है जिसके निर्माता शिवलाल नेताम, महादेव सोरी और निर्देशक मोहम्मद युनूस हैं, फिल्म मुख्य भूमिका बिरजुराम सलाम और गीता नाग और स्थानीय कलाकारों द्वारा निभाई है, फिल्म में तीन गानें हैं जिसे स्वर स्थानीय गायक कलाकार बालसिंह मरापी और हेमलता द्वारा दिया गया है और संगीत एम डी कैफ द्वारा दी गई है। इस फिल्म में दर्शक कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर और आस–पास के क्षेत्रों के दृश्य को देख सकते हैं । फिल्म को ग्रामीण छतीसगढ़ी वेश–भूषा में दर्शाई गई है साथ ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्टोरी को एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, ट्रेडिजी और हॉरर से संवारा गया है । बहुत कम लागत में और नए कलाकारों से बनी यह फिल्म लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है । लोग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं । जल्द ही बस्तर के स्थानीय कलाकार भी बॉलीवुड या छालीवुड के बड़े कलाकारों टक्कर दे सकते हैं ।
पोस्टर लांच के दौरान जिला पंचायत सदस्य शिवलाल मण्डावी, पार्षद विजय लांगड़े, फ़िल्म के निर्माता शिवलाल नेताम, महादेव शोरी, बिरजू सलाम, बलसिंह मरापी, जयलाल नाग, सोमनाथ पोटाई, डब्बू रहमान, प्रेम मंडावी, अशोक नेताम, लछिन्दर नाग, सोनाराम नेताम, पवन मरकाम, मनोज नाग सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment