150 यात्रियों को बस में छोड़कर ड्राइवर एवं खलासी भागा, आखिर क्या हुआ जो ऐसा करना पड़ा, हैरान हो जाएंगे आप
'हमसफर मित्र न्यूज'
सुपौल। अररिया से लुधियाना जाने के लिए निकली बस पर 150 लोगों को सवार थे। हरियाणा नंबर एचआर 38वाई 4446 की बस थी। जैसे ही बस सुपौल पहुंची ड्राइवर व खलासी के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित ब्रह्म स्थान चौक पर लाकर बस लगा दिया जहां से बस का ड्राइवर व खलासी फरार हो गया।
बस में बैठे 150 यात्री रात भर जगे रहे। इधर उधर खलासी व ड्राइवर को खोजते रहे। लेकिन सुबह तक ड्राइवर व खलासी का कोई अता पता नहीं चल पाया। लोगों का कहना था कि एक एक व्यक्ति से 13 सौ भाड़ा लिया गया है और सीट से अधिक यात्री को सवार कर लिया है। फिर भी बस को लुधियाना नहीं ले जाकर सुपौल में लाकर लगा दिया। वहीं यात्रियों ने बताया कि इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को भी रात में दी थी।
सदर थाना पुलिस ने पहुंच कर यात्रियों से पूछताछ कर लौट गई। उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं बताया जा रहा है कि दलाल को कमीशन नहीं दिया गया उसी को लेकर ऐसा किया गया है। फिलहाल बस व बस के पास भीड़ देखकर आसपास के लोग पहुंचकर मामला को सुलझाने में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment