आरोपी को छुड़ाने उपसरपंच के पुत्र ने थाना प्रभारी से की जमकर मारपीट
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोरबा : जिले के वनांचल क्षेत्र के थाना पसान में मंगलवार की रात जमकर बवाल हुआ. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि आमने-सामने आ गए. ग्रामीणों ने जहां पुलिस पर रोजाना मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के आरोप निराधार है. ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि के जरिए एक अपराधी को छुड़ाने की मांग कर रहे थे. जिसे पुलिस ने मना कर दिया. इसलिए इस तरह का हंगामा हो रहा है. विवाद के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया.
कोरबा के पसान थाने में जमकर हुआ बवालपसान टीआई पर मारपीट करने का आरोप :
ग्रामीणों का कहना है कि टीआई आए दिन गांव के लोगों को जबरन थाने बुलाकर मारपीट करते हैं.जिला मुख्यालय से पसान की दूरी 100 किमी है. वन परिक्षेत्र में थाना आने के कारण अक्सर यहां अफसरों का दौरा कम होता है. लिहाजा टीआई मनमानी करता है. पसान उपसरपंच के बेटे राजकुमार ने टीआई लक्ष्मण खूंटे पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप लगाया. राजकुमार की माने तो टीआई ने गांव के युवक को जबरन थाने बुलाया और रात भर मारपीट की. जब ग्रामीणों ने युवक से मारपीट करने का कारण पूछा तो टीआई ने उल्टा गाली गलौज करके सभी को भगा दिया.युवक पर पहले से है मामला दर्ज : जिस युवक के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं उसके ऊपर तीन माह पहले थाने में मामला दर्ज है. ग्रामीणों का कहना है कि एक बीट गार्ड जो जेल से छूटकर आया है उसके ही कहने पर दीपक को उठाया गया और मारपीट की गई.इस दौरान टीआई पर ग्रामीणों पर पिस्तौल तानने की भी बात सामने आ रही है.
पुलिस का अपना बयान :
इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी लक्ष्मण खूटे ने ईटीवी भारत को बताया कि दीपक टेकाम के विरुद्ध हमारे थाने में धारा 354 का अपराध दर्ज है. वह जनवरी से ही फरार था. आईजी साहब की मीटिंग प्रस्तावित है, जिसमें पुराने प्रकरण को निराकरण करके इसकी जानकारी प्रेषित करनी है. इसी सिलसिले में हमने मंगलवार को दीपक को गिरफ्तार किया था.कोर्ट में पेश करने से पहले बवाल : 24 घंटे के अंदर आरोपी की न्यायालय में पेश किए जाने का नियम है. उसे रात को थाने में रखने के बाद मैं सुबह 7:00 बजे आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए कागजी कार्रवाई कर रहा था. तभी राजकुमार पांडे अपने साथियों के साथ आया और मुझसे आरोपी को छोड़ देने की बात कहने लगा.लेकिन मना करने पर सबने बवाल करना शुरु कर दिया.
पूरे विवाद के बाद बीती रात से लेकर बुधवार की दोपहर तक पसान थाने में जमकर बवाल हो रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया है. सरपंच रामशरण सिंह कंवर ने कहा कि ''टीआई का आचरण ठीक नहीं है. आए दिन उनकी शिकायत रहती है. हमारी मांग है कि उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया जाए या फिर उन्हें पसान थाना से हटाकर कहीं और भेजा जाए ''

No comments:
Post a Comment