विश्व महिला दिवस पर आयोजन सूत सारथी समाज मनाएगा महिला दिवस
'कौशलेंद्र सारथी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर :- सूत सारथी समाज के प्रबुद्धजन, युवा और महिलाओं का 6 मार्च को आनलाईन बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के युवाओं,छात्र,छात्राओं के जाति प्रमाणपत्र में आ रही प्रशासनिक समस्या और उसके समाधान पर गंभीर चर्चा हुआ जिसके समाधान के लिए आने वाले रविवार कि बिलासपुर में जिला स्तरीय आवश्यक बैठक रखे जाने का निर्णय हुआ।
इसके साथ ही 8 मार्च मंगलवार कि विश्व महिला दिवस पर सूत सारथी समाज के महिलाओं द्वारा आनलाईन महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर सहमति बना जिसकी तैयारी जोरो पर है।
इस कार्यक्रम में सिर्फ महिलाएं ही प्रतिभागी रहेंगी तथा उनके द्वारा महिला दिवस पर देश,प्रदेश और अपने परिवार,समाज में महिलाओं कि भागीदारी उनका बहुमूल्य योगदान विषय पर संक्षिप्त अभिभाषण और क्विज प्रतियोगिता (प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम) रखा जाएगा जिसमें देश विदेश सहित सूत सारथी समाज के सफल महिलाओं के सम्बन्ध में प्रश्न पूछा जाएगा जिसका सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को सम्मान पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में समाज के लोग श्री जोहन राम सारथी,श्री मुरारी सारथी,श्री दिनेश लाल,श्री छत्तर सिंह बघेल,श्री शिव चरण सारथी, श्री शिव सारथी,श्री मनोज बघेल,श्री राधे ब्रह्म,दिनेश सारथी,श्रीमती सविता लाल,संध्या सारथी,सपना सारथी,कल्पना सारथी,रश्मि बघेल, शिवांशी सारथी,रश्मि सारथी,श्री हरीश सोनवानी, मनीष सारथी,शुभम सागर, करण सारथी,विनय सारथी,संतोष सारथी,निखिल सारथी, आनन्द राठौर,विकास सारथी,वीरेंद्र सारथी,महेंद्र सारथी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment