गुजरात में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत और 15 घायल
'हमसफर मित्र न्यूज'
गुजरात के पंचमहल जिले में आज सुबह बड़ा हादसा सामने आया है। यहां स्थित फ्लूरो कैमिकल फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, 15 अन्य लोगों के घायल होने की खबरे हैं। इनमें से कई ऐसे घायल भी हैं जिनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि घोघंबा तालुका में रंजीतनगर गांव के पास स्थित ‘गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड' (जीएफएल) के रासायनिक विनिर्माण संयंत्र में विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ। घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची अधिकारी ने कहा, ‘‘ विस्फोट के बाद आग लगने से 2 कर्मचारी की मौत हो गई और 15 से 16 अन्य लोग झुलस गए।
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से कई बुरी तरह झुलस गए हैं। संयंत्र में अन्य लोगों की तलाश जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है।'' कम्पनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, जीएफएल के पास फ्लोरीन रसायन विज्ञान का 30 साल का अनुभव है।
No comments:
Post a Comment