मजदूरी के पैसे के लालाच मे की हत्या, आरोपी वृद्ध महिला के साथ मिल मे काम करने वाला मजदूर था - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, March 6, 2022

 

मजदूरी के पैसे के लालाच मे की हत्या, आरोपी वृद्ध महिला के साथ मिल मे काम करने वाला मजदूर था

18 दिनों बाद हुआ खुलासा,आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 तिल्दा नेवरा। विगत 18 फ़रवरी को ग्राम खपरी कला निवासी कुंती बाई साहू की लाश सिनोधा के पास वन विभाग के नर्सरी में स्थित एक पानी टंकी में पाई गई थी। उसके गले में गमछा बंधा0 हुआ था। आशंका व्यक्त कर हत्या का मामला दर्ज कर नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान खुद जांच में जुटे, साथ ही गुत्थी सुलझाने पुलिस की टीम भी बनाई गई।


उक्त मामले का आज शनिवार को खुलासा करते हुए नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि मजदूर महिला की हत्या लूट कि नियत से कि गई। उन्होंने बताया कि महिला और आरोपी युवक महादेव गिरी सिनोधा के सुरेश राइस मिल में मजदूरी का काम करते थे। आरोपी युवक महादेव गिरी मृतक वृद्ध महिला को दाई कहकर पुकारत था।


विगत 13 फ़रवरी को मजदूरी का 810 रुपए लेकर महिला अपने घर जा रही थी तभी उस सुनसान मार्ग पर आरोपी युवक शौच करने गया था जहा महिला उसे रास्ते में मिली, व मिल में मजदूरी चुकारा मिलने की बात पूछने पर महिला ने अपने पास रखे 810 रुपए चुकारा को दिखाकर कहा हाँ आज चुकारा मिला है। तभी आरोपी महादेव गिरी ने महिला के हाथ से रुपए छीन लिया, वृद्ध महिला के विरोध करने व मिल के मुंशी को जाकर बताने की बात पर आरोपी ने अपने दोनो हाथो से महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी व अपने सिर में बंधे गमछे को मृतिका के गले में बांध कर लाश को उठाकर वन विभाग की टंकी में डाल कर चुपचाप वहां से चले गया। जहां 18 फ़रवरी को महिला की सड रही लाश बरामद की गई थी।


नेवरा पुलिस ने आरोपी महादेव गिरी पिता कृष्ण कुमार गिरि 18 वर्ष 5 माह ग्राम सिनोधा निवासी को धारा 302,394,201के तहत आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त हत्या की गुत्थी सुलझाने में नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान के निर्देशन में ईईसाई शंकर वर्मा, महेंद्र वर्मा, गौरव पटेल, तरुण वर्मा, इश्चरी गायकवाड़, के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment