28 मार्च : आज के राशिफल में जानिए किनकी खुलने वाली है किस्मत, क्या है सभी राशियों का भविष्य... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, March 28, 2022

 

28 मार्च : आज के राशिफल में जानिए किनकी खुलने वाली है किस्मत, क्या है सभी राशियों का भविष्य... 

प्रस्तुति - 'मनितोष सरकार' (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


28 मार्च : आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रही हैं रूपा बुद्धिराजा 



 

मेष: 

आज दिन के आरंभिक भाग में लाभ के कई अवसर मिलेंगे इन्हें खाली ना जाने दे व्यवसायी वर्ग आज लालच में ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर से बचे अन्यथा होने वाले लाभ से भी हाथ धो बैठेंगे. जो भी निर्णय ले तुरंत लें पूर्वार्ध जैसी सुविधा दिन के अन्य भाग में नही मिलेगी.

आवश्यकता अनुसार धन लाभ आज अवश्य होगा व्यावसायिक क्षेत्र पर नए कार्यानुबन्ध मिलने से भविष्य के प्रति निश्चिन्त रहेंगे अतिरिक्त आय बनाने में सफल होंगे. पैसों से किसी की भी मदद करने के लिये तैयार रहेंगे परन्तु व्यक्तिगत रूप से करने में असहज होंगे. महिलाये खरीददारी की योजना बनाएंगी व्यस्तता के चलते मन की इच्छाओं को पूर्ण नही कर सकेंगी. संतानों के कारण घर मे कलह हो सकती है बुजुर्ग आज आपकी कार्यशैली से सहमति रखेंगे.


वृष: 

आज के दिन भी परिस्थितियां अनुकूल रहने वाली है लेकिन आज शारीरिक समस्या अथवा किसी अन्य अवरोध के कारण निर्णय लेने में देरी करेंगे इससे कार्य रुकने पर लाभ आगे के लिये टलेगा. मध्यान के बाद की दिनचार्य अतिउत्तम रहेगी. धन के साथ ऐश्वर्य में भी वृद्धि होगी. परिजनों को आज किसी भी हालात में नाराज ना करें अन्यथा परिणाम सोच के विपरीत रहेंगे. पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेगी. महिलाये परिवार के लिये भाग्यशाली रहेंगी गृहस्थी की सभी उलझनों को सुलझाने में बराबर सहयोग करेगी. आज आप खर्च करने से पीछे नही हटेंगे फिर भी भाई बंधु आपसे  ईर्ष्या भाव रखेंगे. सेहत बनी रहेगी. आनंद मनोरंजन के प्रसंग बनेंगे.


मिथुन: 

आज के दिन स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी. किसी की मामूली बात दिल से लगा कर उदास रहेंगे. मध्यान तक का समय अस्त-व्यस्त रहेगा इसके बाद सेहत में सुधार आने लगेगा रुके काम भी धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे. खर्च सोच समझ कर ही करें आर्थिक समस्या रहेगी. आपकी छवि भद्र इंसान के रूप में रहेगी. लोग इसका गलत फायदा भी उठा सकते है. ज्यादा परोपकारी बनने से हानि ही होगी. व्यवसायी वर्ग जिस काम को करने में संकोच करेंगे उसी से अधिक लाभ कमा सकेंगे. निवेश बेझिझक होकर करें भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा. पारिवारिक स्थिति शांत रहेगी लेकिन आवश्यकता पूर्ति समय पर ना करने पर स्त्री संतानों से नाराजगी हो सकती है. वाहन चलाने में सतर्कता बरतें.



 


 

कर्क: 

आज का दिन आपकी कल्पनाओं को नई दिशा देगा. पूर्व में लिए गए निर्णय हर प्रकार से आपके सौभाग्य में वृद्धि कारक रहेंगे. घरेलू सुख के साधन अथवा व्यावसायिक उपकरणों की खरीददारी पर खर्च करेंगे. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा उधार दिया धन वापस मिलने की संभावना है. लाभ पाने के लिये आज गंभीर होना अतिआवश्यक है. धन लाभ भी आवश्यकता अनुसार लेकिन अकस्मात ही होगा. पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा परिजनों की आवश्यकता पूर्ति हेतु अतिरिक्त खर्च एव थोड़ी दौड़ धूप करनी पड़ेगी परन्तु इससे आपको संतोष ही होगा महिलाये फिजूल खर्च पर नियंत्रण करेंगी. संध्या का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत होगा. किसी से बहस ना करें.


सिंह: 

आज के दिन आपको मिले जुले फल मिलेंगे. दिन के आरंभ से मध्यान तक सभी कार्य सामान्य गति से चलते रहेंगे धन लाभ की संभावनाएं बनी रहेंगी थोड़ा बहुत हो भी जाएगा लेकिन दोपहर बाद स्थिति एकदम विपरीत होने से अधिकांश कार्य अधूरे रह जाएंगे कार्य क्षेत्र एवं घर मे किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है. कोई भी कार्य दोपहर बाद के लिये ना टालें. किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर आप अड़ियल रवैया अपनाएंगे अनुभवी की सहायता लेना आवश्यक है. आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा आमद खर्च अनुसार हो जाएगी लेकिन भविष्य के खर्च आज ही आने से चिंतित रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र में कम ही बोले सम्मान बने रहने के लिये बेहतर रहेगा. गुप्त मानसिक चिंताओं को छोड़ स्वास्थ्य ठीक रहेगा.



 

कन्या: 

आज के दिन आपका स्वभाव आवश्यकता से अधिक स्वार्थी रहेगा हर काम मे अपना लाभ देखेंगे बिना स्वार्थ के आज किसी से बात करना भी पसंद नही करेंगे. काम-धंधा मध्यान तक धीमा रहेगा इसके बाद अकस्मात उछाल आएगा. ना चाहकर भी किसी से आर्थिक व्यवहार करने पड़ेंगे. घरेलू कार्य के कारण भाग-दौड़ करनी पड़ेगी. सरकारी कार्य आज ना ही करें समय धन खराब होगा. संध्या का समय अधिक थकान वाला परन्तु दिन की अपेक्षा अधिक लाभदायक रहेगा आकस्मिक धन लाभ होने से थकान भूल जाएंगे. आप जिस कार्य की योजना बनाएंगे उसके संध्या बाद अथवा आने वाले कल में पूर्ण होने की संभावनाएं है. सेहत को लेकर परेशानी होगी शारीरिक दर्द अथवा कब्ज पित्त की शिकायत रहेगी.


तुला: 

आज दिन के पूर्वार्ध में लोग आपको उकसाने वाली बाते करेंगे लेकिन दोपहर तक मौन रहने का प्रयास करें महिलाये विशेषकर बेतुकी बयानबाजी से बचे अन्यथा बाद में पश्चाताप करने से भी कोई लाभ नही होगा. मान हानि के प्रबल योग बन रहे है किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य से बचें. दोपहर के बाद सभी क्षेत्रों में आपका प्रभाव फिर से बनने लगेगा. आपकी वैचारिक एवं कल्पना शक्ति में वृद्धि होगी  काम-धंधे की गलती भी सामान्य बनेगी खर्च निकालने लायक धन आसानी से मिल जाएगा. आज घर के सदस्यों की फरमाइशें खत्म नही होंगी इन्हें पूरा करने में धन खर्च होगा फिर भी शांति नही मिलेगी. महिलाये आज धनवानों जैसी जीवनशैली जीने की सोच के कारण अंदर से बेचैन रहेंगी. 



 


वृश्चिक: 

आज दिन में आरंभिक भाग से ही आप व्यावसायिक एवं अन्य आवश्यक कार्यो के लिए जोड़-तोड़ करना आरंभ कर देंगे इसका सकारत्मक परिणाम मध्यान बाद से मिलने लगेगा. धन की आमद को लेकर मध्यान तक उदासी रहेगी संध्या के समय अकस्मात प्राप्ती होने पर प्रसन्न रहेंगे अपनी मनोकामनाओ को पूर्ण कर सकेंगे घर एवं कार्य क्षेत्र का वातावरण सहयोगी रहेगा. महिलाये किसी का साथ मिलने से अधूरे कार्य पूर्ण कर लेंगी अस्त-व्यस्त कार्यो को भी सुव्यवस्थित करेंगी. सार्वजनिक कार्यो में सहभागिता देने पर सम्मान के अधिकारी बनेंगे.   परिवार में यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी. घर के बुजुर्ग आज आपसे किसी बात पर असहमत हो सकते है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.


धनु: 

आज के दिन आप दिन भर किसी ना किसी कारण से व्यस्त रहेंगे व्यस्तता व्यर्थ के कार्यो में अधिक रहेगी. आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन लाभ की जगह खर्च वाला रहेगा खर्च पूर्व नियोजित रहेंगे फिर भी व्यर्थ की चीजों में धन नष्ट ना हो इसका ध्यान रखें. दोपहर बाद स्वयं के व्यवहार के प्रति सतर्क रहें किसी की सीधी बातो का उल्टा जवाब देने से आस-पास का वातावरण कलुषित होगा. कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था के चलते सीमित साधनों से काम करना पड़ेगा परिणाम स्वरूप धन की आमद भी अल्प मात्रा में ही होगी. आज आप तंत्र-मंत्र में भी रुचि लेंगे. सरकारी कार्यो कागजी कमी के कारण अधूरे रहेंगे. लंबी यात्रा से बचें अपव्यव अधिक होंगे. घर मे आवश्यकता पडने पर ही बोलें फायदे में रहेंगे.


मकर: 

आज भी दिन का पूर्वार्ध भाग आशा के अनुकूल रहेगा. महत्त्वपूर्ण कार्य स्वतः ही बनते चले जाएंगे. किसी पुराने परिचित द्वारा धन लाभ होगा. आज सामाजिक व्यवहार कम ही रखें किसी अन्य की गलती पर आपकी बदनामी हो सकती है. मध्यान बाद सेहत में गिरावट आने लगेगी. आवश्यक कार्य पहले ही कर लें अन्यथा इसके बाद लंबे समय के लिये टल सकते है. आज आपकी समाज के उच्चवर्गीय लोगो से जान पहचान बनेगी परन्तु सभी आपसे स्वार्थ सिद्धि के लिए व्यवहार करेंगे. परिजनों के अलावा आज कोई अन्य हितैषी नही मिलेगा. राजनीतिक सोच वाले लोगो से सावधान रहें. धन लाभ आज लेदेकर अवश्य ही होगा. सेहत का विशेष ध्यान रखें.



 

कुंभ:

 आज भी मध्यान तक का समय हानिकारक रहेगा इस अवधि में कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें ना ही किसी भी प्रकार का निवेश करें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा. मध्यान से स्थिति अनुकूल बनने लगेगी. जो लोग आपसे असहमत थे वो स्वयं ही अपनी गलती मानेंगे.दोपहर बाद स्वभाव हास्य परिहास वाला रहेगा अपनी चंचल एवं बचकानी हरकतो से सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगे परन्तु आपका स्वभाव परिवर्तन भी थोड़ी-थोड़ी देर में होने के कारण आपके मन की भावनाये समझना मुश्किल होगा. कार्य क्षेत्र पर ज्यादा दिमाग लड़ाने का प्रयास ना करें स्वाभाविक रूप से कार्य होने दे लाभ में रहेंगे. धन की आमद अन्य दिनों की अपेक्षा कम होगी. बदलते मौसम के कारण शरीर मे विकार आ सकता है.


मीन: 

आज का दिन आपके लिए हर तरह से बेहतर रहने वाला है बस अकस्मात आने वाले क्रोध पर नियंत्रण जरूर रखें अन्यथा बने बनाये काम आपकी ही गलती से खराब होंगे. कार्य व्यवसाय के साथ ही सामाजिक क्षेत्र पर आपको भाग्योदय के अवसर मिलेंगे. विरोधियों का सामना भी करना पड़ेगा लेकिन आपकी व्यवहार कुशलता एवं व्यक्तित्त्व के प्रभाव से सब पर विजय पा लेंगे. नौकरी वाले लोग अपने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे सार्वजनिक क्षेत्र से नई पहचान एवं संबंध जुड़ेंगे. धन संबंधित कार्यो में थोड़ी लापरवाही करेंगे फिर भी संतोषजनक स्थिति रहेगी खर्च आज कम ही रहेंगे आसानी से निकल जाएंगे. मित्र रिश्तेदारों से हास-परिहास में तकरार हो सकती है सतर्क रहें. घुटने अथवा अन्य जोड़ो संबंधित समस्या बनेगी.

No comments:

Post a Comment