सेंट जेवियर स्कूल मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, March 27, 2022

 


सेंट जेवियर स्कूल मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे

'मनितोष सरकार' (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






बिलासपुर । सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा के तत्वाधान में बच्चों के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया इस दौरान अभिनेता अखिलेश पांडे बतौर मुख्य अतिथि वहां पहुंचे और उन्होंने स्कूल के वालीबॉल कोर्ट और क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि यूं तो सारे स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जाता है परंतु इस स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ संपूर्ण विकास के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया जाता है बच्चों के प्रतिभा के अनुसार उनकी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें उसी तरफ अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया जाता है अखिलेश ने सेंट जेवियर स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर जी एस पटनायक प्राचार्य हुजैफा, लेख श्री पटनायक एवं समस्त शिक्षकों के प्रयासों के की सराहना की और कहा कि उनके इस प्रयास से इन बच्चों का भविष्य बहुत उज्जवल होने वाला है और यह बिलासपुर के लिए गर्व का विषय है कि सेंट जेवियर जैसी संस्था यहां पर अपने स्कूल चला रही हैं इससे बिलासपुर एवं आसपास के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा इस दौरान सेंट जेवियर के चेयरमैन डॉक्टर जी एस पटनायक ने बताया कि अभी पूरे भारतवर्ष में उनके 62 स्कूल चल रहे हैं और आने वाले समय में वह रायपुर में एक बहुत बड़ा स्पोर्ट्स एकेडमी भी खोलने वाले हैं इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर अभिनेता अखिलेश पांडे विशिष्ट अतिथि के तौर पर विजय ताम्रकार चेयरमैन डॉक्टर जी एस पटनायक प्राचार्य हुजैफा दोहरवाला लेख श्री पटनायक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment