अवैध संबंधों के चलते महिला कांस्टेबल का मर्डर, तहसीलदार गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 21, 2022



 अवैध संबंधों के चलते महिला कांस्टेबल का मर्डर, तहसीलदार गिरफ्तार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को महिला आरक्षी रुचि सिंह की लाश नाले में मिलने के केस में कई खुलासे और गिरफ्तारी हुई है. इस केस में पुलिस ने रानीगंज तहसील में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव व पत्नी को गिरफ्तार किया है.

 

प्रेम प्रसंग की बात सामने आई

पुलिस के मुताबिक रुचि सिंह 13 फरवरी से लापता थी. गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. फिर रुचि का शव मिला. मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने व उसके परिवार के लोगों से पूछताछ से पुलिस को लीड मिली. पुलिस के अनुसार, रुचि की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आई.


फेसबुक से हुई दोस्ती और फिर प्यार

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि महिला कांस्टेबल रुचि सिंह व तहसीलदार के बीच करीब पांच साल पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. दोनों में प्रेम संबंध बन गए. पति को तलाक देने के बाद महिला सिपाही पहले शादीशुदा तहसीलदार पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी.


पुलिस के मुताबिक कई महीने से रुचि तहसीलदार पद्मेश पर शादी का दबाव बनाते हुए धमका रही थी. मोबाइल पर मैसेज भेजते हुए ब्लेकमेल कर रही थी. इससे तहसीलदार तंग आ चुका था. 


हत्या से पहले दोनों साथ ठहरे थे

पुलिस की छानबीन में यह बात भी सामने आई है कि तहसीलदार रानीगंज घटना के एक दिन पहले रुचि से मिलने लखनऊ गया था. वह एक दिन उसके साथ ठहरा भी था. रुचि की उसके फ्लैट में हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंका गया था. तहसीलदार पद्मेश प्रतापगढ़ में तीन साल से पहले कौशाम्बी से स्थानांतरित होकर आया था. उसकी पहली तैनाती कुंडा तहसील में हुई थी. आरोपी तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव प्रयागराज का रहने वाला है.

No comments:

Post a Comment