मल्हार में महाशिवरात्रि मेला की व्यवस्था हेतु बैठक संपन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 26, 2022

 

मल्हार में महाशिवरात्रि मेला की व्यवस्था हेतु बैठक संपन्न 

मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






मल्हार -- महाशिवरात्रि मेला की व्यवस्था हेतु बैठक हुई। गुरुवार को मंगल भवन मे मेला से संबंधित व्यव्स्था को लेकर एक बैठक एसडीएम मस्तुरी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन सहित नागरिकों की उपस्थिति रही।

एसडीएम पंकज डाहरे ने मेला स्थल की सफाई, पेयजल, लाइट व्यवस्था, शांति व्यवस्था के तहत पुलिस जवान के महिला पुलिस, चिकित्सा सुविधा एवम् मेला मे दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को सहयोग करने निर्देशित किये। इस अवसर पर तहसीलदार अतुल वैष्णव भी उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को सुझाव देने कहा तो पत्रकार ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि पिछ्ले वर्ष मेला के बाद नगर मे कोरोना का भयानक रूप नजर आया था जिसमें सैकड़ो लोग संक्रमित होकर जान गवा चुके थे। इसलिए मेला 15 दिन की जगह मात्र एक हफ्ते का होना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि अरविन्द साहू ने मेला समिति गठन करने सुखाव दिया जिसके सदस्य मेला व्यवस्था मे सहयोग कर सके। गणेश तिवारी ने कहा कि मेले मे किसी तरह की जुआ, सट्टा व गुंडा गर्दी ना हो यह सुनिश्चित किया जावे। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ चंचला बंजारा एवम् आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ  हर्ष देव नापित ने मेला कार्यालय मे स्वास्थ सुविधांए मुहैया कराने की बात कहीं। सीएमओ को निर्देशित किया कि नगर मे मुनादी करवा कर लोगो को सूचित करें कि मेले मे मास्क लगाकर आवे दुकानदार सेनिटाइजर की व्यवस्था करें तथा कोविड नियमों का पालन हो। बैठक मे अध्यक्ष अनिल केवट, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत, एल्डरमैन अमित पांडे, नवीन अग्रवाल, किरण पटले पार्षद मे नारायण यादव, बबलू भारद्वाज, सुजीत राजभानु, सीताराम केवट, विष्णु केवट, बलराम गिरी, मनमोहन केवट, इंजीनियर भुनेश साहू, जगदीश साहू, गोकुल पटले, जेपी डाहरे, सहित काफी लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment