नाबालिग से शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने वाला को पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः – पचपेड़ी नाबालिग को शादी का झांसा देकर नाबालिग से अवैध संबंध बनाने वाला को पचपेड़ीपुलिस ने गिरफ्तार किया है। पचपेड़ी पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पचपेड़ी पुलिस की टीम द्वारा शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरजा शंकर कन्नौजे पुत्र कृपा राम कन्नौजे 20वर्ष ग्राम लटुआ थाना व जिला बलौदाबाजार छ.ग. से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार 6 जनवरी 2022 को पचपेड़ी थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लडकी बिना बताय कहीं चली गई है जिसकी उम्र 14वर्ष 6 माह की है ।मामला अति संवेदनशील होने से उचित कारवाई एवं मार्गदर्शन हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथूर व उनके टीम ने उक्त बालिका का पता तालाश किया गया। पता चला किअपहृत बलिका ग्राम लटुआ थानाबलौदाबाजार में देखा गया है। जिसे बरामद करने पुलिस टीम थाना पचपेड़ी से रावाना होकर ग्राम लटुआ थाना बलौदाबाजार पहुंची जहां से अपहृत बलिका को संदेही गिरजा शंकर कन्नौजे पिता कृपाराम कन्नौजे के गिरफ्त से बरामद कर लिया गया साथ ही अपहृत बलिका का बयान महिला पुलिस अधिकारी से कराकर में बयान बाद आरोपी गिरजाशंकर कन्नौजे को गिरफ्तार कर दिनांक 23/02/22 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment