प्लास्टिक का डब्बा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, धमाके से इलाके में दशहत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, February 26, 2022

 

प्लास्टिक का डब्बा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, धमाके से इलाके में दशहत

'हमसफर मित्र न्यूज' 


मुजफ्फरपुर में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री की हाई कॉम्प्रेशर मशीन ब्लास्ट हो गयी. धमाके से इलाके में दशहत फैल गया. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


मुजफ्फरपुर में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री की हाई कॉम्प्रेशर मशीन ब्लास्ट हो गयी. मामला मनियारी थाना क्षेत्र स्थित गिद्धा विशुनपुर का है. बताया जा रहा है कि एक घर के अंदर ही प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री चलती थी और शनिवार को अचाक तेज धमाका हुआ. मशीन ब्लास्ट करने के बाद उसके पार्ट्स छत फाड़ते हुए पड़ोस के घरों तक छिटके. आस-पास के घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. वहीं घटना के बाद से कंपनी का मालिक फरार है.


बताया जा रहा है कि घर के अंदर ही प्लास्टिक डब्बा बनाने का काम होता है. जिस घर में ये घटना हुई उसके मालिक और मजदूर को बड़ी अनहोनी की भनक पहले ही लग चुकी थी. दरअसल, मशीन में खराबी के बाद बिल्डिंग के अंदर धुंआ फैलने लगा था. जिसके बाद मजदूर और कंपनी मालिक दोनों बाहर भाग गये थे. थोड़ी ही देर बाद मशीन ब्लास्ट कर गया और दशहत का माहौल बन गया.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के अंदर 10 से 12 मजदूर काम करते थे. घटना के दौरान किसी भी मजदूर के अंदर नहीं होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सभी स्थानीय लोग ही कंपनी में काम करते थे.


वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मनियारी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि लोगों में इस बात का गुस्सा भी है कि कंपनी को गलत तरीके से चलाया जा रहा था. अब इस ब्लास्ट के कारण आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

No comments:

Post a Comment