सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की बेटी बनी शतरंज चैम्पियन, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 17, 2022

 

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की बेटी बनी शतरंज चैम्पियन, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित 

जावेद खान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज





दिनांक 16 फरवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में सेवानिवृत्त आरक्षक श्री बलराम भगत की पुत्री सुश्री सोनिया भगत जिन्होंने शतरंज में राष्ट्रीय निर्णायक नेशनल आर्बिटर बनी है उस के उपलक्ष में एक सादा कार्यक्रम आयोजित करके सोनिया भगत एवं उनके पिता बलराम भगत को पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले ने पुष्पगुच्छ एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया साथ ही साथ उनके शतरंज खेल विधा को बहुत करीब से समझने की कोशिश की तथा उन्हें भविष्य में और बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया ज्ञातव्य है कि पुलिस अधीक्षक अमित कांबले भी शतरंज के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं शतरंज संघ के पदाधिकारी श्री शेष रतन जायसवाल ने बताया की पिछले वर्ष अखिल भारतीय सिविल सेवा टूर्नामेंट जो रांची में आयोजित था उसमें छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया था इसका असर यह हुआ कि सोनिया भगत जो कि शिक्षा विभाग में लैलूंगा विकासखंड में शिक्षक के पद पर पदस्थ है उनको विभाग की ओर से एक वेतन वृद्धि का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ तथा नेशनल आर्बिटर बनने में सहयोग प्राप्त हुआ इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला शतरंज संघ के सचिव शेष रतन जयसवाल उपस्थित थे


अपनें आस पास के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करवानें के लिए सम्पर्क करें…

मो. नं. +91 8349 41 28 76, (9009153712 - संपादक) 

✍…जावेद खान, अंबिकापुर सरगुजा जिला ब्यूरो प्रमुख…

No comments:

Post a Comment