शिक्षक कुमार वर्मा को पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 मे सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए जिला में सम्मानित हुए।
'दुजेय साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बेमेतरा /नवागढ़ । कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बेमेतरा के द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजना पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 में सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया था जिसमे जिला के सभी विकासखंड से 9- 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शासकीय प्राथमिक शाला अतरगवा में पदस्थ सहायक शिक्षक कुमार वर्मा भी एक था जिसे जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के द्वारा साल, पेन एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य,नवाचार एवं कोरोना काल के (विषम परिस्थिति ) में भी पूरे वर्ष भर बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इन्होंने ऑनलाइन, ऑफलाइन, मोहल्ला क्लास,जैसे माध्यमो से शिक्षा सारथियों व शिक्षकों के साथ मिलकर कक्षा संचालन सुचारु रुप से किया था।
शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले शिक्षक कुमार वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में समुदाय के साथ सहभागिता निभाते हुए बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु योजना बनाकर स्तरानुसार कक्षा के अनुरूप दक्षता लाने हेतु प्रत्येक बच्चों की जांच जैसे लेखन, पठन, के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर भी गुणवत्ता लाने विकास व शाला सुधार हेतु कार्य करना और बच्चों को नवोदय जैसे प्रतियोगिता परीक्षा हेतु तैयारी करवाना भी अपना मुख्य उद्देश्य बताया।
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य हेमंत भुवाल, जिला परियोजना अधिकारी कमोद सिंह ठाकुर, एपीसी कमलनारायण शर्मा, बी आर सी सी द्वय नवागढ़ व बेरला के साथ जिला के सभी नवाचारी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी पी कोइरी, बी आर सी सी एस आर साहू , संकुल समन्वयक मानिकपुर योगेश पांडे, संकुल समन्वयक तेंदुआ ताम्रध्वज वर्मा, संकुल प्रभारी देवीलता बंजारे, संकुल समन्वयक गाड़ामोर भागीरती वर्मा, सरपंच रीना रज्जू डिंडोरे, SMC अध्यक्ष होमन माथुर , प्रधान पाठक राजकुमार बनर्जी, नारायण दास, बिष्णु साहू, विद्यालय के शिक्षक राजेश ठाकुर, संजीवा रॉय एवं विकासखंड नवागढ़ के समस्त शिक्षक साथियों, मित्रों व बच्चों के द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
No comments:
Post a Comment