अतिक्रमण पर नगर पालिक निगम व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के साथ वाहन सघन जाँच कार्यवाही - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, February 10, 2022



अतिक्रमण पर नगर पालिक निगम व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के साथ वाहन सघन जाँच कार्यवाही

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा यातायात पुलिस के शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने एवं आम रास्ते पर खड़ी किए जाने वाले बेतरतीब दुपहिया एवं कार आदि वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू के नेतृत्व में यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं क्रेन पेट्रोलिंग, कार लिफ्टर क्रेन द्वारा आम रास्तों पर खड़ी बेतरतीब दुपहिया वाहन पर लिंकरोड, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेटो मॉल आदि स्थानों पर मोटरसाइकिल कार वाहनों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही की गई।


 यातायात पुलिस की जांच कार्रवाई में तीन सवारी, नो पार्किंग में खड़ी वाहन, बिना सीट बेल्ट यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते पाए जाने सहित अन्य धाराओं पर यातायात पुलिस द्वारा कुल 103 प्रकरण में ₹35,300 प्रशमन  शुल्क प्राप्त किया गया ।इसीक्रम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम बिलासपुर का अतिक्रमण दस्ता एवं यातायात पुलिस संयुक्त रुप से आज अतिक्रमण करने वालों पर पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, कश्यप कॉलोनी राजीव प्लाजा रोड पर दुकान से संबंधित साइन बोर्ड, रोड का अतिक्रमण कर ठेले लगाने वाले पर यातायात सुगमता हेतु अतिक्रमण कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment