महिलाओं के रोजगार के लिए जल्द ही रोजगार के लिए पंचायत विभाग से मल्टीएक्टिवि सेंटर का निर्माण किया जाएगा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, February 16, 2022



 महिलाओं के रोजगार के लिए जल्द ही रोजगार के लिए पंचायत विभाग से मल्टीएक्टिवि सेंटर का निर्माण किया जाएगा

मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीःविकास खंड मस्तुरी में आदर्श गौठान के रूप में चयनित ग्राम बोहारडीह में स्वसहायता समूह की महिलाओं के रोजगार के लिये जल्द ही पंचायत विभाग से मल्टीएक्टिविटी सेंटर का निर्माण किया जायेगा।जिसमे बकरी पालन,मुर्गी एंव बत्तख शेड,मशरूम शेड का निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसी क्रम में आज मस्तुरी विकास खंड के ग्राम गौठान बोहारडीह में SSG समूह की महिलाओं को सयुंक्त रूप से पशुपालन, कृषि,उद्यानिकी एंव पंचायत विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण एंव सामग्री वितरण किया गया।पशुपालन विभाग से बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।पशुपालन विभाग से नोडल अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया ने पशुपालन शेड हेतु ग्राम सरपंच एंव सचिव को स्थल चयन कराकर जल्द से जल्द शेड निर्माण के निर्देश दिए।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभापति दामोदार कांत, कृषि सभापति  पैंकरा  उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियो द्वारा उद्यान विभाग से मिनीकिट का वितरण एंव कृषि विभाग द्वारा डीजल पंप का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से विकास खंड प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया, पशु चिकित्सालय पचपेड़ी प्रभारी डॉ स्मिता साहू, कृषि विभाग से एस के जैसवाल  कृषि अधिकारी मस्तूरी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  बर्मन, उद्यान विभाग से अधीक्षक श्री सिंह,पंचायत विभाग से ए डी ई ओ श्री जांगड़े, ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव श्री गीता लहरे,अन्य कर्मचारियों में बरसाती ध्रूव, सुनील ब्रम्हभट्ट, राजेश कैवर्ट, हेमंत पाटले, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment