बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लाहिड़ी का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सास
'हमसफर मित्र न्यूज'
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया. मुंबई के जुहू में क्रिटी केयर अस्पताल में बप्पी लहरी ने अंतिम सास ली.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का आज निधन हो गया. 69 साल की उम्र में पॉपुलर सिंगर बप्पी लहरी ने अंतिम सास ली. मुंबई के जुहू में क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि बप्पी लाहिड़ी का निधन मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से बप्पी लाहिड़ी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. बप्पी लाहिड़ी लंबे समय से बीमार थे. पिछले साल बप्पी लाहिड़ी को कोरोना वायरस भी हो गया था.
गले में लादे रहते थे सोना
बप्पी लहरी की फोटो या वीडियो देख कोई भी समझ सकता है था कि बप्पी लाहिड़ी को सोना पहनना कितना पसंद है. बप्पी लाहिड़ी गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और अंगूलियों में बड़ी-बड़ी अंगूठिया पहना करते थे. बप्पी लाहिड़ी को बॉलीवुड में रॉक स्टार सिंगर कहा जाता है.
बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए थे पैदा
बप्पी लाहिड़ी का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 17 नवंबर 1952 को हुआ था. बता दें कि बप्पी लाहिड़ी के दो बच्चे हैं. बप्पी लाहिड़ी ने अपने अलग अंदाज से ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी और अपने सफर की शुरुआत के दौरान कई हिट गाने दिए थे.
इन फिल्मी गानों से हुए पॉपुलर
साल 1980-90 के दशक में वर्दत, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब जैसे फिल्मी साउंडट्रैक से लोकप्रिय बने थे.
No comments:
Post a Comment