बिलासपुर को योर्स एकेडमी जैसे संस्थान की आवश्यकता : अखिलेश पांडे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, February 1, 2022




बिलासपुर को योर्स एकेडमी जैसे संस्थान की आवश्यकता : अखिलेश पांडे

संपादक - 'एम के सरकार', 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुर । बिलासपुर शहर में डांस फिटनेस एक्टिंग व इवेंट के लिए योर्स एकेडमी की शुरुआत किया गया है आपको बता दें कि इस एकेडमी में मुंबई से कोरियोग्राफर व एक्टर ट्रेनिंग देने के लिए बिलासपुर आएंगे इस एकेडमी का उद्घाटन करने के लिए अभिनेता अखिलेश पांडे व निदान संस्था के संस्थापक सुषमा सिंह पहुंचे और दोनों ने फीता काटकर इस संस्था का उद्घाटन किया इस दौरान अभिनेता अखिलेश पांडे ने कहा कि उन्हें ऐसी अकैडमी खुलने से बहुत प्रसन्नता है क्योंकि इस एकेडमी के खुलने से बिलासपुर एवं आसपास की प्रतिभाओं को सीखने का मौका मिलेगा और नई नई प्रतिभाएं सामने आएंगे अखिलेश ने बताया कि वह सदैव ही छत्तीसगढ़ के कलाकारों को विश्व पटल पर देखना चाहते हैं और इसके लिए वह चार बार मुंबई के लोगों को बिलासपुर बुलाकर शूटिंग  भी कर चुके हैं अखिलेश ने बताया कि वह सदैव ऐसी अकैडमी को सपोर्ट करते रहेंगे जो कलाकारों को सिखाते रहे और उन्हें मंच प्रदान करते रहे अखिलेश ने एंकर शुभाशीष की भी प्रशंसा की और कहा कि वह छत्तीसगढ़ के बहुत प्रतिभाशाली एंकर हैं उन्होंने निदान संस्था की संस्थापक सुषमा सिंह की भी तारीफ की इसके अलावा उन्होंने अनिल वालेचा सुमित वालेचा खुशबू वालेचा रणवीर सिंह आदि सभी लोगों को बधाइयां दी। 


No comments:

Post a Comment