एक दिन के लिए बाल प्रधानपाठक बनाया गया, बाल प्रधानपाठक का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया
बेमेतरा /नवागढ़ से 'अमर तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बेमेतरा /नवागढ़ । आज शासकीय बालक प्राथमिक शाला नवागढ़ एवम उत्कृष्ट शासकीय सीबीएसई.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आज विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कक्षा 4 थी के छात्र आशुतोष पांडेय को एक दिन के लिए बाल प्रधानपाठक बनाया गया जिसमें प्रधानपाठक के कुर्सी पर उन्हें ससम्मान कुर्सी पर बैठाया गया एवम सभी शिक्षकों के द्वारा उनका सम्मान उसके बाद छात्रों के द्वारा सम्मान किया गया सभी शिक्षकों को कक्ष विभाजन सफ़ाई कर्मचारी को उनके जिम्मेदारी के प्रति ध्यानाकर्षण रसोइये को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान एवम मास्क की उपयोगिता एवं सभी बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया एवम एक दिन के बाल प्रधानपाठक के रूप में अपने आप को पाकर बालक अति उत्साहित एवम प्रसन्न है तथा साथ मे सभी बच्चे अपने बीच के छात्र को hm के रूप में पाकर बहुत खुश हैं साथ ही विद्यालय में खुशी का माहौल बना शिक्षकों इस नवाचार एवम अनूठी पहल की खूब सराहना की।
No comments:
Post a Comment