कला भूषण सम्मान से सम्मानित किए गए अभिनेता अखिलेश पांडे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, February 21, 2022



कला भूषण सम्मान से सम्मानित किए गए अभिनेता अखिलेश पांडे

'मनितोष सरकार' (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





 उदय कमल साहित्य संगम के तत्वधान में स्वर्गीय विमला रमाशंकर मिश्रा स्मृति रामायण वेशभूषा प्रतियोगिता में अभिनेता अखिलेश पांडे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने इस कार्यक्रम में जज की भूमिका भी निभाई इस दौरान समिति के द्वारा अभिनेता अखिलेश पांडे को कला भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने समिति के संस्थापक कमल कालू दहिया सह संस्थापक कपिल माहेश्वरी एवं मुख्य सलाहकार साहित्यकार एवं अभिनेता सुनील दत्त मिश्रा का आभार प्रकट किया और बताया कि यह उनके लिए सम्मान का विषय है कि उन्हें कला भूषण सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है इस संदर्भ में जब हमने समिति के मुख्य सलाहकार साहित्यकार एवं अभिनेता सुनील दत्त मिश्रा से बात की तब उन्होंने बताया कि अभिनेता अखिलेश पांडे छत्तीसगढ़ की शान है और उन्होंने फिल्मों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नाम को पूरी दुनिया में रोशन किया है इसलिए यह सम्मान उन्हें मिलना ही चाहिए था उन्होंने बताया कि रामायण वेशभूषा प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत वर्ष से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और यह प्रतियोगिता काफी सफल रही वह आने वाले समय में भी ऐसी रचनात्मक गतिविधियां करते रहेंगे

No comments:

Post a Comment