गणतंत्र दिवस के अवसर में शहीद दीपक भारद्वाज का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ मूर्ति अनावरण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, January 27, 2022



 गणतंत्र दिवस के अवसर में शहीद दीपक भारद्वाज का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ मूर्ति अनावरण

मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरी मल्हारःबिलासपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में शहीद दीपक भारद्वाज का मूर्ति अनावरण उनकी पत्नी श्रीमति प्रान्तिका भारद्वाज के हाथों से हुई शहीद दीपक भारद्वाज की मूर्ति में फूल अर्पण कर याद किया वही प्राचार्या बेबी गिरिजा ने उनकी पत्नी को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित की बारी बारी से उपरस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ भूत पूर्व छात्रों ने शहीद दिपक भारद्वाज की मूर्ती में फूल अर्पण कर याद किया बता दे कि शहीद दीपक भारद्वाज 6 सितंबर 1990 को जन्म हुआ था और 3 अप्रैल 2021 को वे नक्सली मुड़भेड़ में शहीद हो गए शहीद दीपक भारद्वाज जांजगीर जिले के पिहरीद के रहने वाले थे।और उनकी छठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय मल्हार में हुई और वे 16 सितंबर 2013 को पुलिस फोर्स ज्वॉइन की थी।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ 3 अप्रैल 2021 शनिवार को हुई मुठभेड़ हुई जिसमें सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज भी देश के लिए जान की बाजी लगाते हुए कुर्बानी दे दी बस्तर के बीजापुर में नक्सलियों ने CRPF और पुलिस के 700 जवानों को घेरकर हमला कर दिया। इनमें छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर दीपक और उनकी टीम भी शामिल थी। दीपक खुद की फिक्र किए बिना अपने साथियों को फायरिंग से सुरक्षित निकालने में जुट गए। इसी दौरान उनके करीब एक ब्लास्ट हुआ और वह शहीद हो गए शहीद दीपक भारद्वाज के मूर्ति को ब्रीजु कुमार ज.न.वि.बरहट जमुई बिहार के भूतपूर्व छात्र ने शहीद दीपक भारद्वाज के यादों में 2008 बैच के छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में निर्माण करवाया।


No comments:

Post a Comment