झंडा उतारते 11केवी तार के चपेट में आने से छात्रा की मौत एक घायल।
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
पटेवा - महासमुंद। साम के वक्त करीबन 5:15 pm बजे जैसे ही दो छात्रों के झंडा को उतारा उसी वक्त यह घटना कन्याशाला में घटित होना बताया जा रहा है।
मृत लड़की का नाम किरण दीवान पिता मनहरण दीवान उम्र 14 निवासी उल्बा की है।जहा दूसरी लड़की काजल उसकी सहेली को अच्छे उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
कलेक्टर ने पटेवा कन्या हॉस्टल की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को तत्काल निलंबित किया है।
No comments:
Post a Comment