ग्राम पंचायत जोंधरा में हर्षोल्लास पूर्वक मना गणतंत्र दिवस, महिला सरपंच माधुरी रात्रे ने किया ध्वजारोहण
मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरी जोंधराः 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक एक सादे समारोह के तहत मनाया गया। पहले महिला सरपंच माधुरी उत्तरा रात्रे ने ध्वजारोहण कर अपनी आन बान और शान का प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी। कोरोना ओमिक्रान को दृष्टिगत रखते हुए एक सादे समारोह के तहत ग्राम पंचायत परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, सभी को गुलाल लगाकर स्वागत कर राष्ट्रीय पर्व मनाया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर महिला सरपंच माधुरी रात्रे द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय गीत गाकर गणतंत्र दिवस में तिरंगे झंडे का सम्मान किया तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य जनों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई ।
इस अवसर पर महिला सरपंच माधुरी उत्तरा रात्रे,उपसरपंच दिनेश शर्मा,सचिव राजकुमार मधुकर,सुनहर चंदेल,राजकुमार चंदेल,संजय तिवारी, सभी पंचगण सहित प्रदेश सचिव किरण तिवारी, राजनारायण तिवारी व वरिष्ठ ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment