सुनील दत्त मिश्रा के द्वारा आयोजित रामायण वेशभूषा प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाएंगे अभिनेता अखिलेश पांडे
संपादक - 'मनितोष सरकार', बिल्हा
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । उदय कमल साहित्य संगम के तत्वाधान में स्वर्गीय विमला रमाशंकर स्मृति रामायण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें की समस्त भारत से प्रतियोगी भाग लेंगे और रामायण के विभिन्न किरदारों के वेशभूषा में अपने वीडियो बनाकर भेजेंगे उसके पश्चात प्राप्त हुए सभी वीडियो को निर्णायक मंडल के द्वारा देखा जाएगा और उसके पश्चात उन वीडियोस में जो भी प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा इस कार्यक्रम का आयोजन साहित्यकार अभिनेता सुनील दत्त मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है और इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पांडे को निर्णायक बनाया गया है इनके अलावा निर्णायक मंडल में संपूर्ण भारत वर्ष से बहुत से विशिष्ट लोगों को भी यह भूमिका दी गई है जिनमें श्री इंदुधर दिक्षित विपुल कुमार कमल कालू दहिया कपीश माहेश्वरी मुख्य रूप से है आयोजन समिति में रश्मि लता मिश्रा डॉक्टर उमेश कुमार पांडे आशा पांडे डी एस गिल हृदय नारायण मिश्रा अनीता मिश्रा है।
No comments:
Post a Comment