आजादी का अमृत महोत्सव : साउथ कोरिया में नवागढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान रंगोली प्रतियोगिता में रही प्रथम स्थान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, January 16, 2022




 आजादी का अमृत महोत्सव : साउथ कोरिया में नवागढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान रंगोली प्रतियोगिता में रही प्रथम स्थान

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नवागढ़- नवागढ़ निवासी सुनीता जुलाराम निर्मलकर की  पुत्री चेतना निर्मलकर ने दक्षिण कोरिया के स्योल सिटी में भारतीय दूतावास के सौजन्य से विवेकानंद संस्कृति केंद्र द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 16 भारतीय मूल के व 4 कोरियाई प्रतिभागियों ने भाग लिया चेतना निर्मलकर ने अपनी रंगोली में इंडिया गेट कोरिया के स्योल टावर  के संक्रांति महापर्व पर अपनी कला को उकेरते  हुए पतंग के साथ देश के पर्व को रंगोली में दिखाया निर्णायक मंडल ने दोनों देश को समेट कर संस्कृति की झलक दिखाने वाली चेतना निर्मलकर  को प्रथम स्थान पर रखते हुए भारतीय मुद्रा में ₹100000 पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया दिया गया  चेतना निर्मलकर के  पिताजी जूलाराम निर्मलकर ने बताया कि उसकी पुत्री चेतना निर्मलकर  का विवाह श्याम नगर राजीम निवासी डॉक्टर जयंत निर्मलकर से हुआ है जयंत निर्मलकर वर्तमान में सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट के पद  पर कोरियन  रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस डेजर साउथ कोरिया में गत 3 वर्षों से कार्यरत हैं लेखी उल्लेखनीय है कि चेतना निर्मलकर  बचपन से ही होनहार छात्र रही है स्थानीय आयोजनों में अपनी भूमिका निभा चुकी है साउथ कोरिया में आजादी के अमृत महोत्सव पर बनाए गए रंगोली व प्रथम स्थान मिलने पर माता पिता के अलावा नगरवासी भी गदगद हैं। 

आप पढ़ रहे हैं देश के सबसे अधिक पढ़े जाने वाले में से एक 18 लाख से अधिक पाठकों के साथ आपका अपना 'हमसफर मित्र न्यूज' - 


26 जनवरी गणतंत्र दिवस का बधाई संदेश अब मात्र 500 रुपये में..., जन्मदिन का फोटो बधाई 200 रुपये में, स्पेशल जन्मदिन बधाई 500 रुपये में... 


अपना फोटो भेजें और 9009153712 मोबाइल नंबर पर 'गुगल पे' अथवा 'फोन पे' करें ।

नोट - पैसे खाते में आने के बाद ही आपका बधाई संदेश लग जाएगा अतः आज ही भेजें, आज से ही बधाई संदेश दिखाया जाएगा... 


'हमसफर मित्र न्यूज'
संपादक - 'मनितोष सरकार', बिल्हा,
व्हाट्सएप नं. - 9009153712 

No comments:

Post a Comment