पिता ने क्रिकेट खेलने से किया मना , नाराज बेटे ने ट्रेन में कटकर दे दी जान
बिल्हा /चकरभाठा से 'कौशलेंद्र सारथी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
चकरभाठा, 17 जनवरी सोमवार। चकरभाठा निवासी एक 18 वर्षीय बालक ने क्रिकेट नहीं खेलने देने के कारण नाराज हो कर चकरभाठा - बिल्हा रेलवे ट्रैक पर आकर ट्रेन में कटकर अपना जान दे दिया।
मृतक दिव्यांशु झा पिता अवधेश झा उम्र 18 वर्ष तथा वार्ड क्रमांक 8 चकरभाटा कैंप के द्वारा चकरभाठा रेलवे स्टेशन के आगे बिल्हा रोड पर ट्रेन में कटकर आत्महत्या कर ली है आत्महत्या का कारण मृतक के पिता जी के द्वारा क्रिकेट खेलने से मना करना है। घटना आज सुबह 10:00 बजे की है जहां से चकरभाठा पुलिस ने हमारा थाना क्षेत्र का कार्य नहीं है कह कर पल्ला झाड़ लिया है एवं जीआरपी के दो गार्ड घटनास्थल पर मौजूद है और बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है लेकिन समाचार लिखते तक बच्चे के डेड बॉडी को वहां से नहीं उठाया गया है। जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी है और लोग ट्रेन रोकवाने की तैयारी कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment