हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के महा धरना मे आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन
समिति के द्वारा AAI एयरपोर्ट अथाँरिटी आफ इंडिया के सांकेतिक पुतला दहन सिम्स चौक बिलासपुर मे किया गया ।
AAI द्वारा बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट का सर्वे किया गया हैं ,जिसका रिपोर्ट इने मे देरी को लेकर पुतला दहन किया गया ।
प्रशासन को अभी तक रिपोर्ट नही सौपा गया हैं
बिलासपुर /बिल्हा से 'कौशलेंद्र सारथी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर /बिल्हा । आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने पार्टी के ओर से कहा की बिलासपुर जिले के विकास को और गति मिलने के लिए चकरभाठा के बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट से सभी महानगरों तक उड़ान सुरु किया जाय, और रात्रि कालिन हवाई सुविधा के साथ 4C स्तर मे एयरपोर्ट का उन्नयन जल्द किया जाय,
जल्दी से जल्द एयरपोर्ट अथाँरिटि अपनी सर्वे रिपोर्ट प्रशासन को सौपेने की मांग की
प्रमुख मांग मे बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट ले दिल्ली , मुम्बई , कोलकाता , हैदराबाद , के लिए सीधा उड़ान
अतिशीघ्र नाईट लेन्डिंग की सुविधा
रनवे विस्तार व 4C श्रेणी तक करने की मांग
रनवे विस्तार के लिए सेना से 200 एकड़ जमीन वापस लिए जाए के मांग
मे संघर्ष समिति के समर्थन मे प्रियंका शुक्ला आप प्रदेश प्रवक्ता के साथ पार्टी के बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल ,किसान प्रकोष्ट आप के अध्यक्ष हरिश चंदेल ,युथ जिला अध्यक्ष आप भागवत साहू, निलोत्पल सुक्ला, अनिलेश मिश्रा व पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment