दाधापारा कोयला डिपो रेलवे साइडिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिली ग्राम परसदा के युवक की सर फटी लाश चकरभाठा पुलिस जांच में जुटी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 21, 2022

 

दाधापारा कोयला डिपो रेलवे साइडिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिली ग्राम परसदा के युवक की सर फटी लाश चकरभाठा पुलिस जांच में जुटी

बिल्हा /चकरभाठा से 'कौशलेंद्र सारथी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






बिल्हा /चकरभाठा । आज दिनांक 21 जनवरी दिन शुक्रवार को दाधापर रेलवे साइटिंग के कोल दीपो के पास रेलवे ट्रैक पर ग्राम परसदा निवासी मृतक परदेसी लाल कौशिक पिता दुकल्हा कौशिक उम्र 34 वर्ष की लाश रेलवे ट्रैक के बीचो बीच पड़ी मिली जिसकी सूचना रेलवे पुलिस द्वारा चकरभाटा थाना में दी गई तत्पश्चात चकरभाटा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव का मर्ग पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दि है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विछिप्त था एवं शराब का आदी था जो आए दिन शराब के नशे मेे रहता था और इधर उधर घूमा करता था जो कल रात 12:00 बजे एक जोड़ी पैंट शर्ट लेकर घर से निकला था।

मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे हैं एवं मृतक ब्लैक डायमंड मोटर वर्कशॉप में काम किया करता था दुर्घटना की जानकारी रात में स्टेशन मास्टर द्वारा आरपीएफ पुलिस को दी गई तत्पश्चात रात में 2 आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर शव की रखवाली करते रहे जिनके द्वारा रात मेे ही थाना चकरभाठा को सूचना दी गई  चकरभाठा पुलिस सुबह जब घटनास्थल पहुंची तो मृतक का शव रेल पटरी के बीच उल्टा पड़ा हुआ था एवं ट्रेन से टकराने की वजह से मृतक का सर फट चुका था एवं मृतक के एक पैर में उल्टा चप्पल था एवं बदन पर हाफ पैंट शर्ट और 1 साल लापता हुआ था जिसे देखकर घर वालों ने भी आशंका जाहिर की है कि मृतक की मौत ट्रेन दुर्घटना में ही हुई है। 

No comments:

Post a Comment