जांजगीर-चांपा की बेटी ने बढ़ाया राज्य का मान….लद्दाख श्रेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यू.टी. कांगरी चोटी की फतह.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 21, 2022



 जांजगीर-चांपा की बेटी ने बढ़ाया राज्य का मान….लद्दाख श्रेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यू.टी. कांगरी चोटी की फतह..

'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






जांजगीर-चांपा:—आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर काम करने वाली अमिता श्रीवास ने राज्य का मान बढ़ाया है।अमिता ने लद्दाख श्रेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यू.टी. कांगरी  चोटी फतह कर पर्वतारोहण की दुनिया में बड़ी छलांग लगाई है।किया है।इस कठिन चढ़ाई को अमिता ने माइनस 31 डिग्री सेल्सियस तापमान में पूरा किया है।अमिता को सीएम भूपेश बघेल ने बधाई दी है।


पांच दिन में मिली सफलता:-अमिता ने 14 जनवरी की रात ट्रैकिंग शुरू की थी लागातार पांच दिन चढ़ाई करने के बाद 19 जनवरी को उन्हें यू.टी. कांगरी के शिखर पर पहुंचने में सफलता मिली।



माइनस 31.4 डिग्री सेल्सियस में चढ़ाई:-

ठंड ने अमिता की कठिनाई बढ़ाई,लेकिन उनकी हिम्मत के आगे ठंड ने भी घुटने टेक दिए और अमिता के जज्बे के आगे सारी मुसीबतें विफल हो गईं।जब अमिता चोटी के शिखर पर पहुंचीं तब तापमान माइनस 31.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।


सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट:-

अमिता की सफलता पर सीएम भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।सीएम भूपेश बघेल ने कहा:–जांजगीर-चांपा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता श्रीवास जी ने लद्दाख की जांस्कर शृंखला की ‘यू.टी. कांगरी चोटी’ की मुश्किल चढ़ाई को पूरा कर पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।हम सबको आप पर गर्व है। 


प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा जिले के संगठन प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी ने भी अमिता की सफलता पर ख़ुशी ज़ाहिर किया एवं हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिए व उज्ज्वल भविष्य की कामना किए!

No comments:

Post a Comment