जंगल से लगे खेत में मिली अज्ञात युवक की लाश मामले की जांच में जुटी पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, January 22, 2022



जंगल से लगे खेत में मिली अज्ञात युवक की लाश मामले की जांच में जुटी पुलिस

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






पिथौरा  । पिथौरा से लगभग 8 किमी की दूरी में ग्राम भिथिडीह के जंगल कटेल मार्ग में तड़के सुबह अपने खेत गए व्यक्ति को अचानक एक युवक की लाश दिखी जिस पर उसने तत्काल ग्राम पंच को इसकी सूचना दी । पंच द्वारा थाना पिथौरा को सूचित किया । तत्काल पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंची व उक्त व्यक्ति के लाश के आसपास जांच पड़ताल किया गया । घटना रात की बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शी कृषक बृजलाल खड़िया ने बताया की वह सुबह 7:00 बजे खेत देखने आया तभी एक व्यक्ति उसके खेत में मृत अवस्था में पडा़ देखा जिसकी जानकारी पंच को दी । समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है । मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है । मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर बुलाई गई है । पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद कुमार मिंज ने बताया मामले की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टिया यह हत्या का मामला लग रहा है मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है सिर पर चोट के निशान व पैर पर कुल्हाड़ी जैसे किसी हथियार का गहरा निशान दिख रहा है जांच की जा रही है । जांच के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा ।

No comments:

Post a Comment