दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए डॉ यादव
बिल्हा /बरतोरी से 'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा :- जनपद क्षेत्र के ग्राम झाल निवासी चेतन मरावी के ससुर स्व: दुलारी मरावी के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
डॉ. लक्ष्मण यादवसभापति प्रतिनिधि ज.प.बिल्हा जी ने निवास पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए एवम शोक संतप्त परिवार को संवेदना ब्यक्त किया
इस अवसर पर :- डॉ. रामकुमार कौशिक भाजपा महामंत्री, नरेश जायसवाल मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा, गणेश कौशिक, जदुनाथ उइके , वीरेन्द्र कौशिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment