सरपंच व पंच पद के उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों का निरिक्षण तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर अतुल वैष्णव पहुंचे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, January 21, 2022

 

सरपंच  व पंच पद के उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों का निरिक्षण तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर अतुल वैष्णव पहुंचे

मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीःजनपद मस्तुरी क्षेत्र अंतर्गत सरपंच व पंच पद के उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों का निरीक्षण तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर मस्तुरी अतुल वैष्णव  द्वारा निरीक्षण किया गया।मतदान जागरूकता के पहल की सक्रियता नज़र आई। तहसील मस्तुरी अंतर्गत ग्राम भटचौरा में सरपंच पद हेतु मतदान में बुजुर्ग मतदाता हीराबाई पटेल उम्र 75 वर्ष , बुधारा बाई उम्र 76 वर्ष, सीताबाई उम्र 80 वर्ष , तिल बाई पटेल उम्र 77 वर्ष ने शारिरीक रूप से अक्षम होने के बाद भी निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया। मतदान केंद्र में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन हेतू मतदाताओं को  मास्क वितरण , हैंड सेनेटाइज़ेशन तथा सोशल डिस्टनसिंग की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है। समस्त मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही है। निरीक्षण दल में पटवारी सूर्यकांत मिश्र , अश्वनी प्रसाद सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment