यह महिला 59 वर्ष की उम्र में 53 बार पहुंचीं जेल, जानें ये चौंकाने वाली बात - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, January 25, 2022

 

यह महिला 59 वर्ष की उम्र में 53 बार पहुंचीं जेल, जानें ये चौंकाने वाली बात 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


चंडीगढ़ की 59 साल की महिला बाला 53वीं बार जेल गई है। महिला का क्रिमिनल रिकार्ड चौंकने वाला है। आरोपित महिला बाला को पुलिस ने जिला अदालत में पेश करने किया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है

चंडीगढ़ की एक महिला के नाम अनोखा रिकॉर्ड बन चुका है। 59 साल की महिला 53वीं बार जेल जा चुकी है। बाला नाम की इस महिला के लिए जेल घर जैसा बन चुकी है। सेक्टर 38 की रहने वाली बाला अब 53वीं बार जेल गई है। शहर का कोई ही ऐसा पुलिस स्टेशन होगा जहां इस महिला के खिलाफ केस दर्ज न हो। चंडीगढ़ ही नहीं पड़ोसी शहर पंचकूला में भी महिला बाला के खिलाफ मामले दर्ज हैं। बता दें कि बाला नशा तस्कर है और पुलिस उसे कई बार नशा तस्करी के मामले में पकड़ी चुकी है। 


नशा तस्करी की शातिर आरोपित महिला बाला को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। बाला को जिला अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। बाला हिस्ट्रीशीटर है और नशा तस्करी सहित अन्य मामलों में कई बार गिरफ्तार हो चुकी है।


ऐसे हुई बाला की 53वीं गिरफ्तारी  

 

जानकारी के अनुसार बाला शर्त के आधार पर जेल से बाहर आई थी लेकिन, कोर्ट में प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोबारा पेश नहीं हो रही थी। सेक्टर-39 थाना पुलिस में वांटेड बाला को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल इंचार्ज नरेंदर पटियाल के नेतृत्व में टीम ने सेक्टर-25 से गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसपी साउथ श्रुति अरोड़ा के निर्देशानुसार सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एरिया में चेकिंग के दौरान जीरी मंडी के समीप बाला को दबोचा था। उससे प्रतिबंधित 104 इंजेक्शन बरामद किए थे।


महिला का क्रिमिनल रिकार्ड


पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपित बाला के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कुल 30 केस दर्ज हैं। इनमें से अदालत आरोपित महिला को 22 केसों में दोषी भी ठहरा चुकी है। आरोपित के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में चोरी और नशा तस्करी के 18 केस, सेक्टर-11 थाने में पांच, सेक्टर-17 थाने में दो, सारंगपुर थाने में एक, थाना मनीमाजरा में दो, थाना-3 व थाना-19 में एक-एक और पंचकूला के सेक्टर-5 थाने में आइपीसी-174, ए के तहत एक केस दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment