नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, December 1, 2021

 

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

 'बालकृष्ण राय सागर' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


  मामले का संक्षिप्त विवरण इस  प्रकार है कि थाना बांगो क्षेत्र की नाबालिक अपहृता को आरोपी कौलेश उर्फ कमलेश आयाम पिता आनंद सिंह उम्र 29 वर्ष साकीन तेंदूभांठा चौकी जटगा थाना कटघोरा द्वारा भगा कर ले जाने पर प्रार्थी की सूचना पर दिनांक 03-11-2021 को थाना बांगो में अपराध क्रमांक 193/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।

      पुलिस अधीक्षक कोरबा  भोजराम पटेल द्वारा संवेदनशील मामले में तत्काल कार्यवाही कर अपहृता को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा   अभिषेक वर्मा के मार्गदशन  , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बांगो राजेश पटेल के द्वारा  नाबालिक अपहृता को आरोपी कौलेश उर्फ कमलेश आयाम के कब्जे से  ग्राम राखी जोबा थाना साजा जिला बेमेतरा से दस्तयाब कर  लाया गया । पूछताछ पर  अपहृता अपहृता ने बताया कि  आरोपी कौलेश द्वारा शादी करूंगा कहकर बहला फुसला कर रायपुर , बेमेतरा में रखकर कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया है ।प्रकरण में धारा 366,376 भा द वि एवम 4,6 पॉक्सो   एक्ट जोड़ा गया है । आरोपी कौलेश उर्फ कमलेश आयाम पिता आनंद सिंह 29 वर्ष साकीन तेंदूभांठा चौकी जटगा थाना कटघोरा जिला कोरबा को आज दिनांक 30-11-2021 को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 

             उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक राजेश पटेल , सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू , आरक्षक भरत यादव , आरक्षक अनिल पोर्ते , आरक्षक नीलेंद्र सिंह , सायबर सेल के आरक्षक रवि चौबे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है ।

No comments:

Post a Comment