मल्हार में धान खरीदी का न.पं.मल्हार अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीःछत्तीसगढ़ में समर्थन मुल्य पर धान खरीदी का अभियान 01 दिसंबर को शुरू कर दिया गया है।खरीदी केन्द्र में अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त के द्वारा तराजू का पुजा कर नारियल तोडकर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया।
उन्होंने समिति प्रभारी को कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी किसानों को न हो। आवक के हिसाब से धान की तौलाई समय पर करने की बात कही। खरीदे गए धान के बारदानों का उसी दिन सिलाई का कार्य पूर्ण करने और केन्द्र में पहले आने वाले किसान का टोकन नंबर के आधार पर धान का तौल पहले सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर न.पं. अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त के साथ उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत,एल्डरमेन अमित पान्डेय, नवीन अग्रवाल,पार्षदगण बबलू रामफल भारद्वाज, मोहन कैवर्त, सीताराम कैवर्त, सुजीत राजभानु, दुर्गेश कैवर्त, शैलु कैवर्त,बलराम सिह,सहित मंडी पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिह, वरिष्ठ भागबली,रामन रजक,राजू राय सरपंच चकरबेढा, रामगोपाल राय,दिलहरण राय,अजय सिंह आशीष सिंह, लक्ष्मी कश्यप, धरमु वर्मा, सदन लाल देवांगन धर्मेंद्र तिवारी, व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment