छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरा होने पर मस्तुरी विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं युवा सम्मेलन देवरी खुर्द पानी टंकी में संपन्न हुआ।
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः मुख्य अतिथि प्रदेश के महामंत्री अर्जुन तिवारी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तीन साल पुरा होने की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार जो चुनाव के पहले घोषणा की उसे सत्ता में आते पुरा किया छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में ग्यारह लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ का लाभ मिल रहा हैऔर हमने पच्चीस सौ रुपये समर्थन मुल्य में धान खरीदा जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने अडंगा लगाया अभी जैसे बोल रही है बारदाना नही है बारदाना आपूर्ति कौन करता है बारदाना देने का काम जुट कार्पोरेशन आफ इंडिया का है और देश में किसका सरकार है नरेन्द्र मोदी की सरकार है, नरेन्द्र मोदी ने बारदाना नही दिया हमने पच्चीस सौ रुपये समर्थन मुल्य में धान खरीदी जो वादा किया पूरा किया जिसका बाईस लाख पैंसठ हजार किसान लाभान्वित हुए और इस बार भी किसानों को फायदा हो रहा है चोबीस लाख छैंसठ हजार किसान लाभान्वित होंगे छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार एक करोड़ पांच लाख मैट्रिक टन खरीदेंगे तो हमको पांच लाख चोबीस हजार गठान बारदाने की जरूरत होगी हमने एडवांस में पैसा जमा कर दिया है पहले से हमको बारदाना कितना मिला केवल और केवल दो लाख ग्यारह हजार गठान और कितना दिन हुए हैं आप लोगों को भारतीय जनता पार्टी का बारदाना देने का काम हैहम पैसा देने को तैयार हैं।भारतीय जनता पार्टी हमारे धान खरीदने को पंचर लगाना चाहती है जो हमारी सरकार होने नही देगी।हमारे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया इसके लिए आप सभी देवरीखुर्द वासियों को धन्यवाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाना है विधानसभा मस्तुरी में कांग्रेसी की विधायक बनाना है।
विधानसभा के पूर्व विधायक दीलिप लहरिया ने छत्तीसगढ़ सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ सरकार के जिस हिसाब से कार्य कर रहा है विकास की गंगा बहा है,पिछले पंद्रह साल में भारतीय जनता पार्टी के सरकार वो सब नही कर पाए,महज तीन साल में आज हमारे प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनके मंत्री मंडल ने कर दिखाया आज हमारा प्रदेश अव्वल दर्जे पर है।
ऊन्होने कहा कि आज हमारे देश में बहुत बडा चोर आ गया है जो नरेन्द्र मोदी के नाम से जाना जाता है, जिस देश को कांग्रेस की पार्टी सत्तर साल में बचाकर रखा एक सुई से लेकर जहाज तक बनाया है।उसे ये नरेन्द्र मोदी सरकार नाम के चोर बेचने का काम कर रही है ऐसे झूठ बोलने वाले पार्टी से सावधान और सतर्क रहना है ,हमें झूठे लबरे सरकार के बातों में नहीं आना हैऔर देश में प्रदेश में विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाना है।
मस्तुरी ब्लॉक के अध्यक्ष नागेंद्र राय ने गरजते हुए कहा कि देवरीखुर्द कांग्रेस का गढ रहा है और जब पंद्रह साल बीजेपी की शासन आया तो यहां लोगों के बीच आतंक फैलाया गया कि लोग इतने भय में रहने लगे कि लोगोँ एक दूसरे की मदद करना छोड़ दिया।देवरीखुर्द की समस्याओं को अपने बडे नेताओं को बताना चाहूँगा कि यहां के लोग कांग्रेस के लिए शून्य होते जा रहे हैं और इसका कारण केवल फूल छाप कांग्रेसी हैं जिन्होंने यहां हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शून्य कर दिया।युवाओं को दबाया जा रहा है यहां हम आतंकी प्रवृत्ति होने नही देंगे यहां अगर जो फूल छाप कांग्रेसी नेता किसी गरीब का हक मारेगा वह बरदाश्त नही होगा उसका विरोध किया जाएगा जो कांग्रेसी कार्यकर्ता दूर जा रहे हैं वो लौटकर आऐंऔर बीजेपी की गुंडागर्दी हम नही चलने देंगे जो गुंडागर्दी कराऐंगे हमारी कांग्रेस की पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी शासन प्रशासन हमारी सरकार की है जो कभी ऐसे आतंकी प्रवृत्ति को बरदाश्त नही करेगी।नागेंद्र राय ने कहा...
सुरज चांद सितारे सब हमारे साथ हैं ,आपका हाथ हमारे हाथ है।
डालियों के टुटे पत्ते नहीं है हम उन कातिलों से कह दो अपनी औकात में रहें।
कार्यक्रम की समापन सभी ने सामुहिक राष्ट्रीय गीत गाकर किया।
इस अवसर पर विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ता युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,मस्तुरी पूर्व विधायक दीलिप लहरिया, मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री,जिला उपाध्यक्ष श्याम कश्यप, जिला सचिव टाकेश्वर पाटले, मनोहर कुर्रे, ब्रम्हदेव सिह,परदेशी राज,अरविंद लहरिया,कृपाल सिंह, डाक्टर आर,के.वर्मा,मनिहार निषाद, ,नारद रजक,अनिल निषाद, मुकेश बंजारे, उदय भार्गव, विजय नामदेव, गणेशदत्त राजू तिवारी, रामहरि कैवर्त,शेरू खां भाई,सोनू सोनकर, मनोज चकधारी,तिलक नेताम,फिरोज खान ,अनुराग हंस, मानिकपुरी,दीपक सिह, संतोष, चीनी सिंह, रोहित निर्मलकर,रिन्कू सोनी,वहीदा खां फरीदा बेगम,पूर्णिमा साहू,पूर्णिमा शर्मा, ममता साहू सभी क्षेत्रीय कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment