कार के अंदर अचानक गोलीबारी, दो की मौत, जींदा बची युवती - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, December 19, 2021

 

कार के अंदर अचानक गोलीबारी, दो की मौत, जींदा बची युवती 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


पटना। बिहार की राजधानी में शनिवार की शाम बड़ी वारदात हो गई। बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर कसेरा धर्मकांटा के समीप अपराधियों ने पटना सिटी निवासी कार सवार अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु तथा उसके साथी सुनील कुमार को गोलियों से भून दिया l वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। अभिषेक वर्मा गुंजन खेमका हत्याकांड का आरोपित था। साथ ही उसपर कई थानों में मामले दर्ज थे। वारदात के समय कार के पीछे की सीट पर सुनील कुमार की पत्नी आभा निशा उसकी उसकी बच्ची, ननंद और उसका बच्चा बैठा था, जो सुरक्षित हैं। 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि चौक थाना क्षेत्र के जंगली प्रसाद लेन निवासी अभिषेक वर्मा उर्फ मस्त और चौक शिकारपुर निवासी सुनील कुमार दोनों क्रेटा कार से दिल्ली जाने के लिए शनिवार की शाम निकले थे। करीब 6:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने बाईपास थाना अंतर्गत कसेरा धर्म कांटा के समीप ताबड़तोड़ गोलियां मार दीं। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए एनएमसीएच लाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


क्रेटा में अचानक हुई तेज आवाज के बाद दोनों को मारी कई गोलियां


घटना की चश्मदीद मृतक सुनील कुमार की पत्नी आभा निशा ने एनएमसीएच में बताया कि बाइपास पर जाम में हमारी काले रंग की क्रेटा फंस गई थी। मैं कुछ समझ पाती कि एक आदमी आया और अगली सीट पर बैठे मस्तु और कार चला रहे मेरे पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। उनके सिर व शरीर पर कई गोलियां लगीं। जाम और भीड़ के बीच से अपराधी गोलियां चलाते हुए भाग निकले। कार में दोनों खून से सने पड़े थे। आभा निशा ने बताया कि एक आटो पर पति और मस्तु को सवार कर किसी तरह पहले एक निजी अस्पताल फिर एनएमसीएच पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


अपराधियों के निशाने पर था मस्तु, कई मामले दर्ज


सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ मस्तु का आपराधिक इतिहास लंबा है। वैशाली स्थित गांधी सेतु पर दिसंबर 2018 में बहुचर्चित गुंजन खेमका हत्याकांड का मुख्य आरोपित था। उसके खिलाफ चौक थाना में 2021 से लेकर 2009 तक में हुए कई आपराधिक घटनाओं में मामला दर्ज है। राजधानी के कई अन्य थानों में भी उसपर मामला दर्ज है। सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों के निशाने पर मस्तु था।

No comments:

Post a Comment