सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी के आरोप पर होटल के मैनेजर को होटल में घुस कर युवकों ने जमकर कर दी पिटाई - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, December 19, 2021

 

सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी के आरोप पर होटल के मैनेजर को होटल में घुस कर युवकों ने जमकर कर दी पिटाई

बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपर। गुरुघासीदास जयंती पर पूरे शहर में बहुत ही उत्साह और शांति पूर्वक मनाया गया। सतनामी समाज पर जाति विशेष नाम पर अभद्र टिप्पणी करने पर गुस्साए युवकों ने होटल के मैनेजर की होटल में घुस कर जम कर पिटाई कर दी, पिटाई के बाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सतनामी समाज के युवकों ने होटल मैनेजर की पिटाई के बाद उसे थाने लेकर गए, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वाइरल हो रहा हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक में मौसाजी होटल हैं। यहां काम करने वाले कुछ युवकों के अनुसार होटल का मैनेजर सुनील की अभद्र जातिगत टिप्पणी करने के कारण  हुआ।


होटल के कर्मचारीयो के कुुुछ बाहरी साथी होटल पहुँचे और मैनेजर सुनील की जम कर पिटाई कर दी और उसे घसीटते हुए थाना भी लेकर चले गए। यहां युवक होटल मैनेजर पर एक्ट्रोसिटी की एफआईआर दर्ज करवाना चाहते थे। पर समझौता होने के चलते बिना एफआईआर के ही लौट गए।इस घटना के बाद   वीडियो शेयर की जो किसी तरह सोशल मीडिया में भी वाइरल हो गयी।

No comments:

Post a Comment